भोपाल| कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 27 से 28 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर होंगे। राहुल 27 सितंबर को चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल 27 सितंबर को दिल्ली से इलाहबाद और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा चित्रभोपाल (स्टेट ब्यूरो)। भेल के जंबूरी मैदान पर होने जा रहे भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ को पार्टी जिस तरह विश्व के सबसे बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन का दावा कर रही है, व्यवस्थाएं भी उसी के अनुरूप देखने को मिल रही हैं। सम्मेलन में प्रदेश के 10 लाख कार्यकर्ताओं के हिस्सा लेने का लक्ष्य रखा गया, जिनके लिए 11 डोम बनाए गए हैं। वहीं वाहनों की पार्किंग के लिए जहां पहली बार भेल के दशहरा मैदान समेत 5 मैदान को लिया गया है, वहीं सम्मेलन में पीएम मोदी के अलावा आने वाले केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के हेलीकॉप्टरों के लिए 5 हेलीपैड बनाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। अभी उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। वे दोपहर को करीब साढ़े 12 बजे मंच पर पहुंचेंगे और लगभग ढाई घंटे रहेंगे। उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल सहित कई केंद्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे। मप्र में यह पहली बार होगा, जब अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी एक साथ एक मंच पर दिखेगी। पार्टी के कार्यक्रमों को छोड़कर आमतौर पर मोदी और शाह एक मंच पर नहीं आते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को आयोजन स्थल का जायजा लेने के साथ ही तैयार की गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि जंबूरी मैदान के पूरे सभा स्थल को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम दिया गया है। इसके साथ ही सभा मंच को पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा और प्रदर्शनी स्थल को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे का नाम दिया गया है।

11 कैटरर बनाएंगे खाना

करीब तीन लाख कार्यकर्ताओं के लिए 11 कैटरर को खाना बनाने का ठेका दिया गया है। इसके साथ ही पर्यटन निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक, प्रदेश मंत्री कृष्णा गौर, भगवान दास सबनानी, अनिल अग्रवाल सहित करीब 11 लोगों को 10 संभाग के कार्यकर्ता के लिए अलग-अलग बन रहे भोजन की व्यवस्था संभालने का जिम्मा दिया गया है

बालूशाही, पूडी और आलू की सब्जी मिलेगी

महाकुंभ में कार्यकर्ताओं को आलू-चने की सब्जी, दाल, चावल, पापड़, सलाद, दो तरह की पूड़ी, भजिए और बालूशाही परोसे जाएंगे। पीएम सहित अन्य वीआईपी के भोजन के लिए मंच के दाहिने तरफ डोम बनाया गया है।

भोपाल की सभी धर्मशालाएं बुक

– व्यवस्थाओं के लिए भोपाल जिले के 5 हजार कार्यकर्ता लगे।

– जंबूरी मैदान पर 11 डोम बनाए गए।

– पांच भागों में प्रदर्शनी लगाई गई।

– भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल और सोशल मीडिया प्रभारी शैलेंद्र शर्मा ने विकास, विचार और व्यक्तित्व थीम पर

प्रदर्शनी तैयार की है।

– करीब एक लाख कार्यकर्ता एक दिन पहले रात में पहुंच जाएंगे।

– ठहरने के लिए भोपाल की सभी धर्मशालाएं बुक, कस्बों में की व्यवस्था।

– 5 हेलीपैड बनाए गए। सभी अतिथि स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान पहुंचेंगे, ताकि शहर का ट्रैफिक

जाम न हो।
कूट पहुंचेंगे, जहां मंदिर में दर्शन करने के बाद नुक्कड़ सभा, सतना में जनसभा, फिर सतना से रीवा तक रोड शो करेंगे। उनका रात्रि विश्राम रीवा में होगा।

कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल 28 सितंबर को बैकुंठपुर में सभा करेंगे। वह त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा करने के बाद हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद जाएंगे, जहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *