भोपाल ! टी.बी. से ग्रसित शहर के छोटे बच्चों को पी.सी.13, पी.सी. 14 सेंट्रल टी.बी. डिवीजन द्वारा उपलब्या न कराये जाने से बड़ों की दवाएं आधी और चौथाई तोड़कर दी जा रही हैं। यह उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ है।
मुख्च चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पंकज शुक्ला के अनुसार बच्चों की दवा पीसी 13 एवं 14 सेंट्रल टीबी डिवीजन नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इन दवाओं को सीधे क्रय करने का अधिकार प्रदेश शासन के पास नहीं होता है, इसीलिए केंद्र द्वारा दवा उपलब्ध न कराने की स्थिति में मजबूरन टी.बी. से ग्रसित बच्चों को बड़ों की दवाएं आधी एवं चौथाई तोड़कर देना पड़ रही हैं। ताकि किसी भी बच्चे का ईलाज दवाओं के अभाव में रूक न जाये। इस संबंध में सेंट्रल टीबी डिवीजन को पत्र भी लिखा है उन्होंने शीघ्र ही दवा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जब तक बच्चों के लिए दवा हमें उपलब्ध नहीं कराई जाती, तब तक बड़ों की दवाओं को आधा एवं चौथाई भाग करके ही हमें बच्चों का ईलाज करना पड़ेगा।