बीजिंगः चीन में अल्पसंख्यको के साथ भेदभाव और अन्याय बढ़ता जा रहा है। उईगर मुस्लिमों के बाद अब ईसाई चीनी सरकार के निशाने पर हैं। चीन की राजधानी बीजिंग समेत कई शहरों में अफसरों ने इसाइयों के लिए भी हिटलरी फरमान जारी करते हुए बाइबिल जलाई, होली (पवित्र) क्रॉस तोड़े और कई चर्चों को बंद करा दिए। ईसाई लोगों से एक पेपर पर दस्तखत कराए गए, जिसमें कहा गया था कि वे अपना धर्म छोड़ देंगे। यह जानकारी पादरियों और चीन के अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े एक ग्रुप ने दी।
बता दें कि बीते दिनों चीन सरकार ने एक मस्जिद गिराने के आदेश दिए थे लेकिन मुस्लिमों के प्रदर्शन के चलते आदेश वापस ले लिया था। कुछ समय पहले वहां सिखों को पगड़ी उतारने के लिए मजबूर करने व मस्जिद को गिराने का आदेश दिया गया था। सरकार के इस आदेश से चीन के अल्पसंख्यकों व मुस्लिमों में आक्रोश फैल गया था और इस फैसले के विरोध में हजारों लोग सड़को पर उतर आए थे।
PunjabKesariदरअसल चीन में जो भी नए मस्जिद बन रहे हैं, वे पूराने चीनी स्टाइल से अलग है। इन नए मस्जिदों के ऊपर प्याज के आकार का गुंबद बनाया जा रहा है, जो आम चीनियों के साथ-साथ राष्ट्रपति शी जिनपगिं को भी पसंद नहीं है। इस वजह से बुधवार को चीनी अधिकारीयों ने इस मस्जिद को गिराने का आदेश दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *