ग्वालियर/चंबल। SC-ST एक्ट को लेकर भारत बंद का खासा असर देखा जा रहा है। ग्वालियर चंबल अंचल में कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। भिंड और मुरैना में बंद समर्थकों और पुलिस प्रशासन के बीच मामूली झड़प की खबरें हैं। इधर भिंड में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बेटे को हिरासत में ले लिया है। वहीं मुरैना में बंद समर्थकों की पुलिस से झड़प हुई। कुछ इलाकों में टायर जलाने और गाड़ियों पर पथराव की भी खबरें मिली हैं।

भिंड में बंद को लेकर खासा विरोध हो रहा है। भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बेटे पुष्पेंद्र को किया गिरफ्तार कर लिया गया। पुष्पेंद्र को धारा 144 के उल्लंघन के मामले में हिरासत में लिया गया।

मुरैना। इधर मुरैना के दिमनी में बंद के समर्थन में रैली निकाल रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गई। SDM और SDOP ने मौके पर पहुंचकर स्थिति शांत कराई। अम्बाह में धारा 144 के बाद भी रैली निकाली ज्ञापन दिया। सुबह का आगाज विरोध के साथ हुआ और लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए कारोबार बंद रखा है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और संवेदनशील इलाकों में खास निगरानी रखी जा रही है। गौरतलब है पिछली बार बंद के समय काफी अराजकता और हिंसा हुई थी, इसे देखते हुए इस बार खास एहतियात बरती जा रही है।

शिवपुरी और बामौरकला में भी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। प्रमुख बाजारों की दुकानें भी पूरी तरह बंद है। इस क्षेत्र में एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर काफी ज्यादा विरोध हो रहा है, ऐसे में पुलिस के भी पुख्ता प्रबंध हैं।

दतिया में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ पुलिस फोर्स शहर में तैनात है। बस सेवाएं और पेट्रोल पंप बंद है और पेट्रोल पंप पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

करराहल में सब्जी से लेकर किराना तक की दुकानों के शटर आज नहीं खोले गए है। शहर के मुख्य बाजार पालीवाल चौक पर भारी पुलिस बल तैनात है।

छतरपुर में भी बंद का असर सुबह से दिखाई देने लगा। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और बाजार बंद है। शहर की सुरक्षा में डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। व्यवस्था को संभालने के लिए नायब तहसीलदार एवं पटवारियों की भी डयूटी लगाई गई है । बंद को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन की प्रशासन वीडियोग्राफी करवाएगा। बंद को समर्थन दे रहे सभी संगठन सपाक्स के बैनर तले इकट्ठा होकर मेला ग्राउंड से रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

बैराड़ में बंद को काफी समर्थन मिल रहा है। बसों की आवाजाही बंद है और दुकानें पूरी तरह से बंद है।

श्योपुर में भी बंद का खासा असर देखा जा रहा है। यहां भी हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर निकलकर विरोध जताया। रैली निकालकर बंद समर्थकों ने बाजार, दुकानें बंद कराई। हजारों की संख्या में लोगों ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *