भोपाल । जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान चुरहट में पत्थर फेंकने की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला। शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सम्मेलन में कहा कि मैं सहज, सरल हूं लेकिन इसे मेरी कमजोरी न समझी जाए। कांग्रेस ने पिछले दिनों मेरे लिए जिन शब्दों का उपयोग किया है, वह कभी-कभी बहुत चुभते हैं। यह अन्याय की अति है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे धैर्य की परीक्षा मत लो। हम जोड़ने के लिए बने हैं, लेकिन अपमान की अति होती है।
कांग्रेस यह सोचती है कि राज तो सिर्फ हम ही कर सकते हैं और उसकी इसी सोच को गरीब घर के व्यक्ति का राज पसंद नहीं है। पिछड़ा वर्ग से आता हूं, इसलिए पसंद नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ऊपर हुए हमले को पिछड़ा वर्ग के सम्मान से भी जोड़ दिया है। भाजपा विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए इसे मुद्दा बनाने की कोशिश में है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं पिछड़ा वर्ग से आता हूं, इसलिए कांग्रेस मुझे पसंद नहीं करती है। मुझे नालायक और मदारी बोलना पिछड़ा वर्ग का अपमान है। कांग्रेस ने वर्षों तक पिछड़ा वर्ग का शोषण किया है, अब ऐसा नहीं होने देंगे।
शिवराज ने पिछड़ा वर्ग और किसानों को लेकर किए काम गिनाते हुए कहा कि पिछले एक साल में 33 हजार करोड़ रुपए किसानों को दिए हैं। किसानों को पता ही नहीं चल रहा है कि खाते में पैसा कहां-कहां से आ रहा है। सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ललिता यादव, सांसद प्रहलाद पटेल, गणेश सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाह समेत पिछड़ा वर्ग के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने मोर्चा के कामों की भी जमकर तारीफ की। सम्मेलन में मुख्यमंत्री पर हमले को पिछड़ा वर्ग के सम्मान पर चोट बताते हुए निंदा प्रस्ताव सांसद प्रहलाद पटेल और गणेश सिंह ने रखा, जिसे पारित कर दिया गया।
चुरहट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रथ पर पत्थर फेंकने की घटना के बहाने भाजपा ने एक नया सियासी दांव खेला है। पिछले दिनों प्रदेश में जगह-जगह एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ उभरे विरोध के स्वर को कम करने और ओबीसी वर्ग को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री पर हमले को पिछड़े वर्ग के सम्मान पर चोट बताया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री निवास पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा की आवश्यक बैठक भी हुई।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि चुरहट की घटना पिछड़े वर्ग के सम्मान को चोट पहुंचाने वाली है। सवर्ण और अनुसूचित जाति के बीच संवाद करेगा प्रहलाद पटेल ने कहा कि पिछले दिनों सवर्ण और अनुसूचित जाति के बीच पैदा हुई खाई के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। अब ओबीसी समाज दोनों वर्गों के बीच संवाद स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए ओबीसी वर्ग जिला स्तर पर जनजागरण करेगा। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो मैं बातचीत की अगुवाई करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि यह वोट बैंक का सवाल नहीं है। ओबीसी वर्ग को भाजपा की तरफ करने के लिए सतना में 10 सितंबर सरकार एक बड़ा कार्यक्रम कर रही है।