ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मेहगांव-मौ मार्ग पर गाता गांव के पास बेसली नदी के पुल पर बह रहे पानी में मारुति ओमनी के डूब जाने से उसमें सवार पति-पत्नी, बेटा-बेटी की मौत हो गई तथा 3 लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है। कल देर रात्रि को हुए इस हादसे को ग्रामीणों ने अपनी आंखों से देखा ग्रामीणों ने हिम्मत कर गाडी में फंसे 3 लोगों को बचा पाए।
उत्तरप्रदेश के झांसी निवासी ट्रांसपोर्टर ओमप्रकाश पटेरिया अपने परिवार के साथ झांसी से पीलीभीत बाबा जय गुरुदेव के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कल देर रात्रि को मारुति ओमनी से वापस भिण्ड जिले के मेहगांव होते हुए झांसी जा रहे थे। मेहगांव से 10 किलोमीटर दूर गाता गांव के पास निकलने वाली बेसली नदी के पुल पर पानी बह रहा था। रात्रि को मारुति ओमनी को पुल के ऊपर से निकाला तो गाडी पानी में फंस गई। गाडी पानी में डूब जाने से ओमप्रकाश पटेरिया 50 वर्ष, पत्नी लता पटेरिया 48 साल, बेटी 14 वर्ष व बेटा 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गांव वालों ने 3 लोगों को बचा लिया है।