भोपाल। विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने भोपाल आई भारत निर्वाचन आयोग की फुल बेंच के सवालों पर इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े और डीआईजी हरिनारायण चारी निरुत्तर रह गए।
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इंदौर में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर से पूछा कि आपका शहर आर्थिक तौर पर संवेदनशील है। चुनाव खर्च पर निगरानी कैसे करेंगे? वरवड़े ने जवाब देते हुए कहा कि हम योजना तैयार कर रहे हैं।
इस पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत नाराज हो गए, उन्होंने वरवड़े से कहा कि ऐसे नहीं चलेगा। वहीं उन्होंने डीआईजी हरिनारायण चारी से पूछा कि इंदौर में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून से जुड़े मामले में हाईकोर्ट से कितने प्रकरण निपट गए। चारी भी इसका स्पष्टीकरण नहीं दे पाए तो कलेक्टर और डीआईजी को फटकार लगाते हुए रावत ने कहा कि ऐसे प्रकरण बनाते ही क्यों हो, जो साबित न हो पाएं।
चुनाव आयोग की टीम ने राजधानी में बुधवार को इंदौर-उज्जैन और सागर संभाग के संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। दूसरे दिन की बैठक की शुरुआत में ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि अंदर की खबरें बाहर नहीं जानी चाहिए। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को छोड़कर सभी अधिकारियों को बाहर जाने के निर्देश दे दिए। बैठक में सभी संभाग के कमिश्नर, जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
यादवेंद्र सिंह का नाम कटने पर कलेक्टर से पूछा- क्या प्रक्रिया अपनाई थी
पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह का नाम मतदाता सूची से काटने की शिकायत पर आयोग ने टीकमगढ़ कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल से पूछा कि सिंह का नाम काटने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई थी? अग्रवाल प्रक्रिया तो नहीं बता पाए। सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारी के पास तीन प्रभार थे। उससे त्रुटि हुई है, इसलिए चुनाव कार्य से हटा दिया है। आयोग ने इस मामले में टीकमगढ़ कलेक्टर से एक रिपोर्ट भी तलब की है। इसके साथ ही सभी कलेक्टर्स से कहा कि मतदाता सूची से नाम हटाने में कोई चूक नहीं होना चाहिए।
तरफदारी करोगे तो महंगी पड़ेगी
कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने अफसरों पर भाजपा के लिए काम करने के आरोप लगाए थे। इस बात का जिक्र किए बिना मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने अधिकारियों से कहा कि अब किसी की तरफदारी करोगे तो महंगा पड़ेगा। बिना किसी के दबाव में आए काम करें।
चंबल क्षेत्र के अधिकारी वोटर लिस्ट पर विशेष ध्यान रखें
रावत ने चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर से कहा कि राजनीतिक दलों ने चंबल में मतदाता सूची को लेकर काफी सवाल उठाए हैं। यहां की मतदाता सूची में विशेष ध्यान रखें।
छतरपुर और जबलपुर कलेक्टर की तारीफ
बैठक में जब कलेक्टर नवाचारों की जानकारी दे रहे थे तो आयोग ने छतरपुर और जबलपुर की तारीफ की। छतरपुर कलेक्टर ने 8 साल की बच्ची माही सोनी का वीडियो बताया। रियलिटी शो विनर सोनी वीडियो में कह रही हैं कि मुझे वोट देकर आपने शो में जिताया तो क्या देश के लिए वोट नहीं दोगे? वहीं जबलपुर कलेक्टर द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किए जाने वाले काम की सूची प्रसारित करने और हाईकोर्ट के वकील और जजों को वीवीपैट मशीन की जानकारी देने की मुहिम की तारीफ भी की।
एक दिन में दो बार रावत से मिले सारंग
सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत से दो बार मुलाकात की। एक ही दिन में दो बार हुई इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सारंग दोपहर को रावत से मिलने नर्मदा भवन पहुंचे थे, यहां उन्होंने चलते-चलते सारंग से बातचीत की। इसके बाद सारंग ने शाम को होटल जहांनुमा जाकर रावत से बातचीत की।
माना जा रहा है कि सारंग ने नरेला विधानसभा में हटाए गए नामों को लेकर बातचीत की है। कांग्रेस की शिकायत के बाद नरेला की मतदाता सूची से 34 हजार मतदाताओं के नाम काट दिए गए हैं, जबकि सारंग का कहना है कि आयोग ने 5 हजार सही मतदाताओं के नाम काट दिए हैं।