ग्वालियर। आरएसएस एक स्मार्ट संगठन है जो झूठ बोलने, देश को तोडने और दंगे फसाद कराने में माहिर है। आज देश में न हिंदू खतरे में है, न मुसलमान। यदि कोई खतरे में है तो देश का संविधान। इसे बचाने के लिए कांग्रेस और सेवादल के विचारों को आमजन तक पहुंचाना जरूरी हो गया है। यह बात कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कही। वे कल मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के दंदरौआ धाम में सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। शिविर में सेवादल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामजीलाल, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष योगेश यादव सहित अन्य अतिथि मंचासीन थे। चार दिवसीय शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और सेवादल के संस्थापक डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद देसाई ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज विघटनकारी विचारधारा वाली शक्तियां देश की सत्ता पर काबिज हैं। ये भावनात्मक रूप से देश को लोगों को ब्लैकमेल करके आपस में तोडने का काम कर रही हैं। देश की आजादी में सेवादल ने काम किया है, जबकि संघ ने अंग्रेजों के एजेंट के रूप में कार्य किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा काम लोगों को जोडकर उनमें त्याग, बलिदान और देश प्रेम की भावना जागृत करना है जबकि उनका वैमनस्यता और सांप्रदायिकता फैलाना है।
संघ प्रमुख मोहनराव भागवत द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आमंत्रित किए जाने के सवाल पर सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि संघ पहले अपनी विचारधारा और कार्यशैली को बदले, फिर राहुल को बुलाए। उन्होंने यह भी कहा संघ को देशभक्ति सीखना है तो वह पहले अपने संस्कार बदले और फिर सेवादल से प्रशिक्षण ले। उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा चुनाव के समय चुनावी रेल को चुनावी पटरी से उतारकर भावनात्मक पटरी पर ला देते हैं। जब देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, महिला सुरक्षा, देश की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बात होना चाहिए, तब यह मंदिर-मस्जिद का मुद्दा उठाते हैं। यह गाय की रक्षा की चर्चा तो करते हैं, लेकिन उनके ही कार्यकाल में बीफ का एक्सपोर्ट बढ जाता है।
प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कहा कि सेवादल कांग्रेस की रीढ है। सेवादल के मजबूत होने से ही कांग्रेस मजबूत होगी। उन्होंने कहा इसका राष्ट्रीय शिविर दंदरौआ धाम में चल रहा है। अब डॉ. हनुमान ऐसा ऑपरेशन करेंगे कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे रोज सुबह डॉ. हनुमान के दर्शन कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगे। वहीं सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि हमें भाजपा और आरआरएस से प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। हमने देश की आजादी में भी बलिदान और खून दिया था और हम आज भी तैयार है।
सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में देशभर से 425 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 60 महिलाएं भी शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *