ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने आज शहरवासी उमड़ आये। दोपहर को अटलजी के अस्थि कलश लेकर पूर्व मंत्री मुरैना सांसद अनूप मिश्रा एवं दत्तक पुत्री नामिता भटटाचार्य ग्वालियर आई। विमानतल से उनकी अस्थि कलश यात्रा शहरभर में घूमी। बाद में उनके अस्थि कलश को भाजपा कार्यालय में रखा गया। तत्पश्चात एक सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा फूलबाग मैदान पर हुई।
अटलजी के अस्थि कलश को खुले वाहन में बड़ी तस्वीर के सामने रखा गया था। वाहन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद प्रभात झा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्य सरकार के मंत्री माया सिंह, जयभान सिंह पवैया, नारायण सिंह कुशवाह, महापौर विवेक शेजवलकार सहित अटलजी के भांजे मुरैना सांसद अनूप मिश्रा, अटलजी की दत्तक पुत्री नामिता भटटाचार्य व अन्य परिजन बैठे थे। रास्तेभर अटलजी के अस्थि कलश पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। अपने अटलजी को ग्वालियर ने नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कलश यात्रा के कारण जगह-जगह जाम भी लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कलश यात्रा का समापन फूलबाग मैदान पर हुआ। जहां अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए सर्वदलीय सभा आहूत की गई। जहां मुख्यमंत्री से लेकर सभी पक्ष विपक्ष के नेताओं ने अपने अटलजी को याद कर नमन किया। बाद में अस्थि कलश को भाजपा कार्यालय मुख्यालय मुखर्जी भवन में रखा गया। गुरूवार को मुखर्जी भवन पर अटलजी के अस्थि कलश को अंतिम नमन किया जायेगा। फिर शुक्रवार 24 अगस्त का अस्थियों एवं भस्म का विसर्जन चंबल नदी में होगा। इससे पहले मुरैना में अस्थियों को नमन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *