ग्वालियर । डबरा-भितरवार क्षेत्र के किसानों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के जल संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने किसानों को धान व खरीफ की अन्य फसलों के लिए पानी उपलब्ध कराने की पहल की है।
डॉ मिश्र द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में मोहनी डेम से हरसी जलाशय भरने के लिए आज पानी छोड़ दिया गया है। हरसी जलाशय से नहरों के जरिए धान व अन्य फसलों की सिंचाई के लिए पानी दिया जाएगा। मुख्य अभियंता जल संसाधन एन पी कोरी ने बताया कि अगले दो दिनों में हरसी कमाण्ड नहरों से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा। विदित हो डबरा व भितरवार क्षेत्र के किसानों ने जल संसाधन मंत्री डॉ मिश्र से भेंट कर खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की मांग की थी। इसी परिपालन में हरसी बांध को भरकर खरीफ की सिंचाई के लिए कमाण्ड नहरों से पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है।