चंडीगढ़ ! भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी को मादक पदार्थो की चोरी और तस्करी करना महंगा पड़ा। यहां की एक अदालत ने सोमवार को मादक पदार्थो को चुराने के आरोप में आईपीएस अधिकारी साजी मोहन को 13 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।
इस आईपीएस अफसर को जनवरी 2009 में 12 किलोग्राम हेरोइन के साथ मुंबई में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने उस पर 3 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका है।
1995 कैडर का यह अधिकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) चंडीगढ़ में क्षेत्रीय निदेशक था। साजी मोहन को पंजाब और जम्मू के विभिन्न इलाकों में जब्त मादक पदार्थो को चोरी करने का दोषी ठहराया गया है। उसने यह चोरी अपने मातहत बलविंदर सिंह के साथ इन इलाकों में तैनाती के दौरान की थी।
चंडीगढ़ पुलिस ने दोनों के खिलाफ 2009 में मामला दर्ज किया था।
चंडीगढ़ पुलिस साजी मोहन पर 13.81 लाख रुपये गबन करने का मामला भी दर्ज कर चुकी है।