पेशावरः पाकिस्तान की नयी सरकार को सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कल नवनिर्वाचित संसद की पहली बैठक होगी और उससे पहले देश ने एक सछ्वावपूर्ण पहल करते हुए आज अपनी जेलों में बंद 26 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया। मछुआरों को पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र में कथित रूप से घुसने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की खबर के अनुसार उन्हें कराची की मलिर जेल से कैंट रेलवे स्टेशन भेजा गया जहां से उन्हें लाहौर ले जाया जाएगा। खबर के अनुसार मछुआरों को कल वाघा सीमा पर भारतीय सीमा अधिकारियों के हवाले कर दिया जाएगा।
ईधी फाउंडेशन के अधिकारी साद ईधी ने कहा कि धमार्थ संगठन ने रिहा किए गए भारतीय मछुआरों की यात्रा संबंधी खर्च का जिम्मा लिया है। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर संवाददाताओं से बात करते हुए दोनों देशों की सरकारों से गरीब मछुआरों के लिए नियमों में ढील देने की अपील की। ईधी ने कहा, ‘‘वे दोनों देशों के निर्धनतम वर्ग से आते हैं। उन्हें जितनी जल्दी संभव हो, रिहा किया जाना चाहिए और मछली पकडऩे पर कम रोक टोक होनी चाहिए।’’