ग्वालियर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिण्ड आ रहे हैं। वे भिण्ड शहर के चतुर्वेदी नगर स्थित शहीद जितेंद्र सिंह राजावत के परिवार को एक करोड रुपए का चैक देंगे। साथ ही भिण्ड के 17वीं बटालियन एसएएफ ग्राउंड पर शहीदों के परिजन का सम्मान करेंगे। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तेजी से तैयारियां शुरू कर दी है। कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता और एसपी रुडोल्फ अल्वारेस ने अफसरों की बैठक ली। साथ ही उनके कार्यक्रम को लेकर स्थान देखे।
प्रदेश सरकार द्वारा इस साल स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले शहीद दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश में सबसे ज्यादा शहीद होने का गौरव प्राप्त भिण्ड जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं आ रहे हैं। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने जोरों पर तैयारियां शुरू कर दी है। कलेक्टर और एसपी ने सीएम के आगमन को लेकर अफसरों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की। साथ ही उनके कार्यक्रम और हेलीपेड के लिए स्थान चिंहित किए। बताया जा रहा है कि सीएम एक घंटे के लिए शहर में आएंगे। उनके हैलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपेड एसएएफ ग्राउंड में बनाया जाएगा। साथ ही इसी परिसर में कार्यक्रम आयोजित होना तय हुआ है। प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
उत्तरप्रदेश की सीमा से लगा हुआ चंबल अंचल में बसे भिण्ड जिले के युवाओं में शुरू से ही देशभक्ति का जज्बा रहा है। यही कारण है कि यहां के युवा सबसे ज्यादा सेना में नौकरी करते हैं। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा शहीद यदि किसी जिले में हैं तो यह गौरव भी भिण्ड जिले को प्राप्त है। आजादी के बाद चाहे 1962 में भारत चीन की लडाई हो या फिर 1965 में भारत पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध हो। यहां तक कि भारतीय सेना के जितने भी बडे ऑपरेशन हुए हैं, उनमें भिण्ड के जवानों ने अपनी भूमिका निभाई है। बल्कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति भी दी है। भिण्ड जिले में 119 शहीदों के परिवार निवास करते हैं। जबकि पडोसी जिले मुरैना में यह संख्या में 81 और ग्वालियर में 56 शहीदों के परिवार निवास करते हैं।
भिण्ड शहर के चतुर्वेदी नगर निवासी रामवीर सिंह कुशवाह के सबसे छोटे बेटे जितेंद्रसिंह सीआरपीएफ की 212 कोबरा बटालियन में पदस्थ थे। 13 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारुदी सुरंग में हुए विस्फोट में शहीद हो गए थे। वे वर्ष 2005 में भर्ती हुए थे। उनकी सात साल पहले सोनम से शादी हुई थी, जिनसे उन्हें दो बच्चियां और एक बच्चा है। सरकार ने जितेंद्र सिंह की शहादत पर एक करोड रुपए देने और एक पार्क व स्कूल का नाम रखने की घोषणा की थी।
बताया जा रहा है कि सीएम भिण्ड आकर सबसे पहले शहीद जितेंद्र सिंह के परिवार से मुलाकात कर उन्हें एक करोड रुपए का चैक देंगे। इसके पश्चात वे एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजन को संबोधित करेंगे। यहां वे भूतपूर्व सैनिकों और एनसीसी के छात्रों को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी बीएस सिकरवार को छात्रों को कार्यक्रम स्थल तक लाने और घर छुडवाने के निर्देश दिए हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से भूतपूर्व सैनिकों को आमंत्रित करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *