चेन्नई । तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की मौत के साथ ही दक्षिण की राजनीति का एक अध्याय खत्म हो गया है। मंगलवार को 94 साल की उम्र में करुणानिधि ने अंतिम सांस ली। करुणानिधि की मौत की खबर से तमिलानाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। डीएमके समर्थकों में मातम पसर गया है। डीएमके समर्थक रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। इस बीच उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में नेतागण व समर्थक चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंच रहे हैं।
– यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करुणानिधि के बेटे और डीएमके नेता एमके स्टालिन को पत्र लिख उनके पिता की मौत पर शोक जताया।
– प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘चेन्नई में आज मैंने एक असाधारण नेता और एक अनुभवी प्रशासक को श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिसका जीवन सार्वजनिक कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित था। कलाईनार करुणानिधि हमेशा लाखों लोगों के दिल और दिमाग में रहेंगे।’
– मद्रास हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद मरीना बीच पर अन्नादुरई की समाधि के बगल में करुणानिधि की कब्र के लिए खुदाई का काम शुरू हुआ।
– करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एमके स्टालिन और कनिमोझी से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी। पीएम ने परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस भी बंधाया।
– राजाजी हॉल पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करुणानिधि को दी श्रद्धांजलि। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद हैं।
– राज्यसभा और लोकसभा में डीएमके प्रमुख करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही आज दिन भर (बुधपार) के लिए स्थगित हो गई। बता दें कि संसद का मानसून सत्र चल रहा है।
– मद्रास हाईकोर्ट का यह फैसला सुनते ही राजाजी हॉल के बाहर जमे डीएमके कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस फैसले को पढ़कर सबको सुनाते हुए करुणानिधि के बेटे और उनके सियासी वारिस स्टालिन की आंखों से आंसू छलक आए।
– मद्रास हाई कोर्ट ने चेन्नई के मरीना बीच पर पूर्व मुख्यमंत्री करुनानिधि को दफन करने की अनुमति दी। फैसले के बाद एमके स्टालिन फूटकर रो पड़े।
– डीएमके प्रमुख करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने उनकी अगवानी की।