ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने एक प्रतिनधि मंडल के साथ भोपाल में केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर उनसे भिंड से भोपाल वाया शिवपुरी-गुना-अशोकगर ओवरनाइट रेल चलाने की माँग की तथा इस आशय का एक माँग पत्र भी उन्हें सौंपा। माँगपत्र में भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ग्वालियर एवं चम्बल संभाग से प्रतिदिन 2 हजार से अधिक यात्री भोपाल की यात्रा करते हैं ग्वालियर के अलावा संभाग के अन्य जिलों से सीधी ट्रेन न होने के कारण इन यात्रियों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है अगर भिंड से भोपाल के रात्रि कालीन ट्रेन प्रारम्भ होती है तो संभाग के भिंड-मुरैना-श्योपुर-ग्वालियर-दतिया-शिवपुरी-गुना-अशोकनगर जिलों के निवासियों को भोपाल एवं अन्य स्थानों की यात्रा अत्यंत सुगम हो जायेगी।
केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सौंपे गये माँगपत्र में सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि यह ट्रेन शाम को 6 बजे भिंड से चलकर सुबह 7 बजे तक भोपाल एवं भोपाल से वापस शाम को 6 बजे चलकर अगले दिन सुबह भिंड पहुँचेगी तो सभी यात्रियों की यात्रा अत्यंत सुगम हो जायेगी। केंद्रीय मंत्री तोमर ने भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा की माँग पर सहमति जताते हुये भिंड से भोपाल ओवरनाइट ट्रेन चलाने हेतु केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीरज मनोरिया (अशोकनगर), पप्पू यादव (रातीखेड़ा) जिला उपाध्यक्ष भाजपा अशोकगर, जगदीश जादौन (कोलारस, जिला संयोजक भाजपा राजनैतिक प्रतिपुष्टि एवं फीडबैक विभाग) शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *