बेरुतः सीरिया की वायु सेना ने राजधानी दमिश्क के पश्चिम में शत्रुओं के ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया। सीरयाई की समाचार एजेंसी साना ने गुरुवार देर रात यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी ने सैन्य सूत्रों का हवाला देते हुए बताया, हमारी वायु सेना ने शत्रुओं को निशाना बनाया और दमिश्क के पश्चिमी में उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया।
राष्ट्रपति बशर अल-असद के प्रति वफादार बलों ने रूसी वायु सेना और ईरान समर्थित सेनाओं की मदद से सात साल से अधिक समय के गृहयुद्ध के बाद विद्रोहियों और आतंकवादियों से देश का बड़ा हिस्सा फिर से हासिल कर लिया। इकाराइल सीरिया में ईरान की बढ़ती उपस्थिति से अपनी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा होने से चिंतित है। उसने सात वर्षों के संघर्ष के दौरान सीरिया में कई ईरानी और ईरान समर्थित ठिकानों पर हमला किया है। इजरायल के एक सैन्य प्रवक्ता ने साना की रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।