भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने महिलाओं और बेटियों के विरूद्ध जघन्य अपराधों में उत्कृष्ट विवेचना कर अपराधियों को फांसी की सजा दिलाने वाले पुलिस अधिकारियों को आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। श्री चौहान ने पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुये उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, वैज्ञानिक अधिकारी अखिलेश भार्गव, डीपीओ अब्दुल नसीम, एडीपीओ अनिल मिश्रा, एडीपीओ रितेश गोयल, निरीक्षक तत्कालीन थाना प्रभारी कम्पू हॉल अशोकनगर महेश शर्मा, विवेचक उपनिरीक्षक थाका कम्पू ग्वालियर बी.एल. यादव, प्रधान आरक्षक थाना कम्पू बलवीर सिंह कौरव और प्रधान आरक्षक थाना 1906 थाना क्राईम ग्वालियर गुलशन सोनकर और जिला इंदौर के उप महानिरीक्षक शहर हरिनारायणचारी मिश्र, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा हरीश मोटवानी, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सीन ऑफ क्राईम डॉ. बाबूलाल मंडलोई, जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख, एडीपीओ संजय मीणा, निरीक्षक थाना प्रभारी भंवरकुंआ शिवपाल सिंह, उप निरीक्षक थाना राउजी बाजार प्रतीक शर्मा, उप निरीक्षक थाना सराफा बुन्देला सिंह सुनेरिया, उप निरीक्षक थाना भंवरकुंआ रविराज बैस, आरक्षक थाना सराफा बलराम सिंह, आरक्षक थाना एमजी रोड जवाहर सिंह को सम्मानित किया।