दमोह। प्रदेश के दमोह जिले में एक महिला द्वारा अपनी 15 दिन की नवजात बच्ची को गोद में बिठाकर आग लगा लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हादसे में जहां एक ओर महिला की मौत हो गई है तो वहीं 15 दिन की मासूम मीना अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. महिला द्वारा आग लगाए जाने की सूचना जैसे ही आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों तक पहुंची उन्होंने तुरंत कंबल से आग बुझाई, लेकिन इससे पहले की आग बुझती महिला बुरी तरह से झुलस चुकी थी. जिसके चलते उसकी जान चली गई.
दरअसल, मामला दमोह जिले के रजपुरा थानातंर्गत करगोई गांव की है. जहां एक आदिवासी महिला ने अपनी 15 दिन की मासूम को गोद में बिठाकर आग लगा ली. सोमवार देर शाम हुई घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला की मौत हो गई और नवजात अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं मृतका के पति धरमदास के मुताबिक घटना के वक्त वह घर पर नहीं था. शाम 5 बजे के लगभग वह नहाने गया था, लेकिन जैसे ही वह वापस लौटा तो उसने देखा कि घर के आस-पास काफी भीड़ जमा है. लोगों से पूछने पर पता चला की शिवानी (मृतका) ने अपनी बेटी को गोद में लेकर खुद को आग लगा ली है. वहीं घटना की जानकारी पर तुरंत रजपुरा थाना प्रभारी भी अस्पताल पहुंचे. जहां महिला की मौत हो गई.
वहीं नवजात को बर्न वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. जहां बच्ची का इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक अभी तक मृतका के परिजनों का बयान दर्ज नहीं हो पाया है. घटना स्थल की जांच और दोनों पक्षों के बयान के बाद ही घटना के कारणों के बारे में कुछ पता चल सकेगा. महिला के शव को अभी पंचनामा के लिए शव गृह में रखा गया है.