भोपाल | मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में व्यवसायी कमल गोयल के बेटे उत्सव की अपहरण के बाद हत्या के मामले को लेकर गुरुवार को राज्यसभा विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा किया और विधानसभा से बहिर्गमन कर गए। इस बीच, राज्य के गृह मंत्री ने नगर निरीक्षक को कोतवाली से हटाने का ऐलान किया है। कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत ने आरोप लगाया कि अपहरणकर्ताओं का मोबाइल नम्बर पता चल जाने के बाद भी पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया। उन्होंने यह आरोप लगाया है कि पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ के बगैर उसे छोड़ दिया।
सदन में विपक्ष के उपनेता चौधरी राकेश सिंह ने भी गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता और सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया, जिसके बाद सत्तापक्ष के सदस्य भड़क गए। इससे पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। गृह मंत्री ने उत्सव के अपहरण व हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाली के थाना प्रभारी को हटाने का आदेश देते हुए मामले की जांच अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) से कराने का ऐलान किया है। लेकिन कांग्रेस के नेता इससे संतुष्ट नहीं हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने अन्य विधायकों के साथ पुलिस अधीक्षक के अलावा अनुविभागीय अधिकारी व नगर निरीक्षक को निलम्बित किए जाने की मांग की। उन्होंने गृह मंत्री पर एक छोटे कर्मचारी को हटा कर अन्य को बचाए जाने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह ने पुलिस पर बच्चे की हत्या के बाद हुई हिंसा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस मामले में सरकार की कार्रवाई से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करते हुए सदन से बहिर्गमन किया। वे शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अफसरों को निलंबित किए जाने की मांग कर रहे हैं।