पाकिस्तान में बुधवार को 272 सीटों के लिए हुए आम चुनाव की मतगणना हो रही है। अब तक के रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार बनाने के करीब नजर आ रही है। वह 115 सीटों के साथ सबसे आगे है। वे बहुमत से 22 सीटें दूर हैं। बहुमत के लिए 137 सीटें जरूरी हैं। नवाज शरीफ के भाई शहबाज के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) 62 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) तीसरे नंबर पर है। इसके उम्मीदवार 36 सीटों पर आगे चल रहे हैं। आतंकी हाफिज सईद ने अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (एएटी) के बैनर तले 265 उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा था, लेकिन उसे एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली।
वहीं, पीएम की कुर्सी के करीब पहुंचते दिख रहे इमरान खान ने आज विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी और कई मुद्दों पर अपनी रणनीति जाहिर की। इसे इमरान खान की विक्ट्री स्पीच कहा जा रहा है।
‘हिंदुस्तान की मीडिया ने बनाया विलेन’
हिंदुस्तान के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, हिंदुस्तान की मीडिया ने जिस तरह मुझे पोर्ट्रे किया जैसे मैं बॉलीवुड का विलेन हूं। मैं हिंदुस्तान में क्रिकेट की वजह से जुड़ा हुआ हूं। हमारे संबंध अच्छे हों यह भविष्य के लिए अच्छा है।
‘कश्मीर मुद्दे पर हो बातचीत’
कश्मीर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर हमें रिश्ते सुधारने हैं तो हम व्यापार करें। दोनों मुल्कों का फायदा है। कश्मीर मुख्य मुद्दा है। कश्मीर के लोगों ने पिछले तीस सालों में जो मानवाधिकार का उल्लंघन हुआ है। हम वार्ता की मेज पर बात करें। आरोप-प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा। अगर भारत बातचीत के लिए तैयार है तो हम तैयार हैं। आप एक कदम आगे आएं तो हम दो कदम आगे आएंगे। बातचीत से हल करें।