भिण्ड। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड-मुरैना में मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात हैं। भिण्ड, मुरैना, लहार सहित अन्य इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है। पूरे इलाके के नदी-नाले उफान पर हैं। इधर भिण्ड में कलेक्टर आशीष गुप्ता ने सभी प्रायमरी, मिडिल स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित कर लिया है। इसके अलावा पूरे इलाके में अलर्ट जारी किया गया है।
भिण्ड के लहार में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सभी तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदी-नाले उफान पर हैं। रपटों, छोटे पुल-पुलियाओं पर से पानी गुजर रहा है जिससे अंदरुनी इलाकों को सम्पर्क कट गया है। भारी बारिश से हो रही अव्यवस्था ने नगर परिषद के सारे दावों की पोल खोल दी है। नदी-नाले उफान पर होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही।
इधर भिण्ड जिले में जारी भारी बारिश के चलते कलेक्टर आशीष कुमार ने सभी प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। सभी जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के वरिष्ठ अधिकारियों को सचेत और हर तहसील मुख्यालय पर पानी निकासी के लिए व्यवस्था करने को कहा गया है। कंट्रोल रूम के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
भारी बारिस के चलते च्रबल नदी भी उफान पर है। चंबल नदी के आसपास रहने वालों को अलर्ट कर दिया गया है।