मसूरी की खूबसूरत वादियों में IAS अफसर इश्क कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2016 बैच के 12 जोड़ों ने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान ही शादी की है. इस साल शादी करने वाले 2016 बैच के अफसरों ने हाल ही में केंद्र सरकार के साथ तीन महीने की ट्रेनिंग पूरी की है. अफसर अपने बैच के साथ-साथ जूनियर और सीनियर के इश्क में भी पड़ रहे हैं.
एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक, 2017 से लेकर अब तक कुल 52 आईएएस अफसरों ने साथी अधिकारियों से शादी की है. 2015 बैच के 14 और 2017 बैच के 6 अफसरों ने भी साथी IAS से विवाह किया है. 2015 की टॉपर रहीं टीना डाबी ने दूसरा रैंक लाने वाले अतहर आमिर से शादी की थी जो सुर्खियों में रही थी. पूर्व गृह सचिव जी के पिल्लई ने एक अखबार से कहा- मसूरी खूबसूरत जगह है, अफसर वहां ट्रेनिंग के लिए जाते हैं तो प्यार हो जाता है. 1972 बैच के पिल्लई ने खुद बैचमेट सुधा पिल्लई से शादी की थी.
वहीं, दिल्ली की टॉपर और दलित टीना डाबी ने दूसरा रैंक हासिल करने वाले कश्मीर के मुस्लिम युवक अतहर आमिर से शादी करने का फैसला किया तो अलग धर्मों से होने की वजह से कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की थी.
डाबी ने तब कहा था था कि जब वह अपने बारे में पढ़ती हैं तो काफी डिस्टर्ब हो जाती हैं. उन्होंने अपना नाम गूगल करना छोड़ दिया. हालांकि, जो लोग उनकी शादी से खुश नहीं हैं, उनका आंकड़ा टीना ने सिर्फ 5 फीसदी बताया था.