भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जन्म दिवस आज यहाँ उत्साह के साथ मनाया गया। समाज के सभी वर्गों, धर्मों, समुदायों और संगठनों, कार्यकर्ताओं सहित सभी क्षेत्रों से आये हजारों नागरिकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह जन्मदिन मेरे लिये संकल्प दिवस है। वे आज पुनः प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने जन्म दिवस की शुभकामनाओं के लिये आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेशवासियों की शुभकामनाएँ उनके लिये विश्वास और सम्बल हैं। इस विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने के लिये हरसंभव कार्य करेंगे। प्रदेश सरकार सभी वर्गों की सरकार है पर सबसे पहले सबसे पिछड़े और गरीबों की है और उनकी सेवा में लगी है। उन्होंने कहा कि इसी लिये झोपड़ी बनाकर रहने वाले गरीबों को मालिकाना हक देने का फैसला लिया गया है। गरीबों की आमदनी बढ़े और उनका जीवन स्तर सुधरे इसके लिये योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने आव्हान किया कि सब मिलकर प्रदेश के विकास में समृद्धि के लिये काम करें।
श्री चौहान को बधाई देने निवास पर पहुंचने वालों में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री बाबूलाल गौर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, वित्त मंत्री श्री राघवजी, वन मंत्री श्री सरताज सिंह, लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, उच्च शिक्षा एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, कृषि मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया, पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री जयंत मलैया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पारस जैन, परिवहन मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड़, वन राज्य मंत्री श्री जयसिंह मरावी, महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, कुक्कुट विकास निगम अध्यक्ष श्री शैतान सिंह पाल, गो-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री शिव चौबे, गृह निर्माण के अध्यक्ष श्री राम पाल सिंह, एम.पी. एग्रो के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण चौहान, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री मोहन यादव, श्री आलोक शर्मा, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम, पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनोज श्रीवास्तव, संभागायुक्त भोपाल श्री प्रवीण गर्ग, आयुक्त जनसंपर्क श्री राकेश श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, श्री विजय यादव, श्री एस.के. शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय और निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी सहित नागरिक शामिल थे।
मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिये प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। विभिन्न धर्मों के गुरू, सभी समाजों के संगठन, समुदायों के प्रतिनिधि, व्यापारिक संघों, आर्थिक संगठनों, स्थानीय निकायों, पत्रकार, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन, ब्रह्मा कुमारी समाज आदि के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग तथा छात्र-छात्राओं ने श्री चौहान को जन्म दिन की बधाई दी और पुष्पगुच्छ भेंट किये।
विधानसभा में बधाई
मुख्यमंत्री श्री चौहान को आज विधानसभा में जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दी गईं। विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों। वे जनकल्याण और जनता की सेवा में इसी तरह लगे रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान को यहां विधानसभा उपाध्यक्ष श्री हरवंश सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष चौधरी राकेश सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, विधायक सर्वश्री आरिफ अकील, रामलखन सिंह, मानवेन्द्र सिंह, विश्वास सारंग, राजेश वर्मा, शैलेन्द्र जैन और यशपाल सिंह सिसोदिया ने शुभकामनाएँ दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रदेश के विकास और जनता के लिये पूरी प्रमाणिकता और परिश्रम से प्रयास करने का संकल्प है। जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का वे हर प्रयास करेंगे। प्रदेश से जब गरीबी पूरी तरह दूर हो जायेगी तभी उन्हें संतोष होगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिये सब मिलकर कार्य करें।
वृद्धाश्रम में
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज अपने जन्मदिवस पर आनंद धाम वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बुजुर्गों को वस्त्र और मिठाई भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद ईश्वर के आशीर्वाद जैसा होता है। उम्र के आखिरी पड़ाव पर बुजुर्गों को स्नेह और सहारे की जरूरत होती है। बुजुर्गों की जिन्दगी में कोई निराशा नहीं रहे, आशा और विश्वास रहे इसके लिये राज्य सरकार कोशिश कर रही है। बुजुर्गों के लिये मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन जैसी योजना बनाई गई है। प्रदेश में सब स्वस्थ और सुखी हो यही कामना है। आनंदधाम जैसी संस्थाएं अच्छा कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यहां नवनिर्मित कक्ष का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के अध्यक्ष श्री आर.एस. मिश्रा और सेवा भारती के सचिव श्री प्रदीप खांडेकर भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके बाद माता मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
भाजपा अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह द्वारा बधाई
मुख्यमंत्री श्री चौहान को आज जन्मदिवस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने बधाई और शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री निवास पहुंचे श्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा संगठन मंत्री श्री अरविन्द मेनन भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को राज्यपाल श्री रामनरेश यादव ने पत्र लिखकर जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दीं। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे तथा मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने भी पत्र लिखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान को बधाई दी हैं।