दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के मुख्य आतिथ्य में मंड़ी प्रांगण दतिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सरल बिजली स्कीम एवं मुख्यमंत्री बिल माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं 19 करोड़ के विद्युत अद्योसरंचना कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति ने की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत, एसई विद्युत मंडल अरूण शर्मा , जितेन्द्र सिंह, डीई पीके शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनधि, एवं भारी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जावरा रतलाम में सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बिल माफी योजना का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना को गरीबों के लिए हितकारी योजना निरूपित करते हुए उसके लाभ गिनाये।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि गरीबों को सामने रखकर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हर योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना से गरीब की जिन्दगी में बदलाव आयेगा और वह खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी इनकम टैक्स तथा 6 बीघा से अधिक जमीन के मालिक को छोड़कर प्रत्येक व्यक्ति इसका पात्र है रजिस्ट्रेशन खुले हुए है जिन व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराये हो वह अपने-अपने पंजीयन जरूर कराये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दतिया प्रथम स्थान, फसल बीमा योजना में दतिया प्रथम स्थान, सूखा राहत बांटने में दतिया प्रथम स्थान पर रहा है। आगे आने वाले समय में सभी झुग्गी, झोपडि़यों को पक्के आवास में तब्दील किया जायेगा कोई भी बिना पक्के आवास के नहीं रहेगा। हर घर में उज्जवला गैस का कनेक्शन होगा। दतिया में मेडीकल कॉलेज वेटनरी कॉलेज, फिसरीज कॉलेज, पत्रकारिता विश्वविद्यालय जैसी सौगाते मिली है। अब हमारा पूरा प्रयास दतिया के लोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने तथा बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने की है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह योजनाओं को दूसरे लोगों को जरूर बताये। कार्यक्रम के दौरान 1230 उपभोक्ताओं के 13 करोड़ के बिल माफी प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि जनसम्पर्क मंत्री द्वारा दिए गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जनसम्पर्क मंत्री द्वारा शिलापट्टिका का अनावरण कर 19 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, श्री पुष्पेन्द्र रावत, बृजमोहन शर्मा, विपिन गोस्वामी, मुकेश यादव, जीतू कमरिया, भरत सिंह यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में हितग्राहियों को बिल माफी के प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप अग्रवाल एवं व्याख्याता श्री मनोज द्धिवेदी ने किया।
देशराज पटैरिया ने दी प्रस्तुति
सरल बिजली स्कीम एवं मुख्यमंत्री बिल माफी योजना के प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रसिद्ध बुन्देली लोकगीत गायक देशराज पटैरिया ने ग्रामीण जीवन की झाकी पर आधारित गीत प्रस्तुत किए जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। पटैरिया के साथ साथी महिला कलाकार द्वारा भी गीत और भजनों की अपनी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के दौरान रामशरण रूसिया, डॉ. रामजी खरे, प्रशांत ढेंगुला, रामदास झस्या, सोनपाल मोगिया, श्रीमती सुलझणा गांटोटिया, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती प्रभा यादव, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, श्रीमती कुमकुम रावत, श्रीमती शशि पस्तोर, वीर सिंह यादव, भूरे चौधरी, आकाश भार्गव तथा जिले के अधिकारी, विद्युत विभाग के यंत्री उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *