भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार की सुबह टीकमगढ पहुंचे और पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री स्वामी प्रसाद लोधी के पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री लोधी के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए और मोक्षधाम तक अंतिम बिदाई में कांधा दिया।
मुख्यमंत्री चौहान ने स्वर्गीय श्री लोधी की छोटी बहन केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुश्री उमा भारती तथा अन्य शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती के अग्रज पूर्व विधायक स्वामी प्रसाद लोधीजी के निधन पर अंतिम यात्रा में भाग लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सहित टीकमगढ जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह, राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, अन्य मंत्रीगण, जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वतलाल अहिरवार, टीकमगढ़ विधायक केके श्रीवास्तव, पृथ्वीपुर श्रीमती अनीता नायक, निवाड़ी अनिल जैन, महरौनी विधायक मन्नू कोरी, अन्य विधायकगण, जिला योजना समिति के सदस्य अभय प्रताप सिंह यादव, हरबल सिंह लोधी, राहुल सिंह लोधी, नील, नित्या एवं परिजन और हजारों लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर शोकसभा भी हुई। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।
उल्लेखनीय है कि रविवार, 8 जुलाई को स्वामी प्रसाद लोधी जी (पूर्व विधायक) का दिल्ली के एम्स हास्पिटल में निधन हो गया था। वे 72 वर्ष के थे। श्री लोधी जी का पार्थिव शरीर रविवार की रात में ही टीकमगढ़ लाया गया और 9 जुलाई की सुबह 11 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *