ढाका | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश की तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंच गए हैं। ढाका पहुंचने पर उनका परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया। उनके लिए रेड कार्पेट बिछाई गई थी। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई थी। पत्नी सुवर्णा मुखर्जी और एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंचे मुखर्जी का बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. जिल्लुर रहमान ने हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया। हवाई अड्डे पर मुखर्जी के स्वागत के लिए बांग्लादेश की विदेश मंत्री दीपु मोनी सहित कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे।
राष्ट्रपति मुखर्जी की बांग्लादेश यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जबकि विपक्षी जमात-ए-इस्लामी वर्ष 1971 के युद्ध अपराध के लिए अपने शीर्ष नेताओं को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। युद्ध अपराध के लिए दोषी ठहराए गए लोगों को मृत्युदंड देने की मांग कर रहे और इसका विरोध कर रहे जमात-ए-इस्लामी के नेताओं के बीच संघर्ष में अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है। मुखर्जी की बांग्लादेश के राष्ट्रपति रहमान से औपचारिक मुलाकात होनी है। वह बांग्लादेश मुक्ति संग्राम सम्मान भी प्राप्त करेंगे। राष्ट्रपति मुखर्जी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा विपक्ष की नेता खालिदा जिया से भी मुलाकात करने वाले हैं। ढाका विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें विधि में डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी प्रदान की जाएगी। वह यहां रहने वाले भारतीय समुदाय की ओर से आयोजित होने वाले भोज में भी हिस्सा लेंगे।