भोपाल। बिलखिरिया पुलिस ने रेलवे के रिटायर्ड अफसर के बेटे की हत्या का खुलासा कर दिया। उसकी हत्या मां ने पड़ोसी के साथ मिलकर की थी। मृतक अपनी मां और पत्नी के साथ मारपीट करता था। जिससे मां परेशान हो चुकी थी। शुक्रवार को भी उसने अपनी मां और पत्नी के साथ मारपीट की। इसी दौरान पड़ोसी के साथ मिलकर मां ने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और पड़ोसी के साथ मिलकर ही उसको कार से अमझरा के जंगल में फेंककर वापस आ गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक साउथ राहुल लोढा के अनुसार शनिवार सुबह बिलखिरिया इलाके में अभिनव कैंपस खजूरी कैंपस में रहने वाले 33 वर्षीय राजकुमार चंदेले की अधजली लाश मिली थी। पुलिस ने संदेह जाहिर किया था कि उनकी कार में संदिग्ध सामान मिला था। इस संदेह पर पुलिस के संदेह के घेरे में मृतक के परिजन ही आ गए थे। पुलिस पूछताछ में उसकी मां ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी मां अनिता ने बताया कि राजकुमार आए दिन उससे और बहू से मारपीट करता रहता था। शुक्रवार रात वह शराब के नशे में मारपीट करने लगा था। बहू पोते के साथ अंदर सो रही थी, जबकि उनके पति बाजू वाले कमरे में थे। मेरे चीख सुनकर पड़ोस में रहने वाले कुशवाहा आ गए। उन्होंने राजकुमार को पकड़ने की कोशिश तो वह उनसे ही मारपीट करने लगा। उसके बाद उसका गला गमच्छे से घोंट दिया। हत्या के बाद कुशवाहा ओमनी वैन से राजकुमार की लाश बिलखिरिया इलाके में फेंक आया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कई बार थाने में बंद करा चुके थे राजकुमार

परिजन राजकुमार की नशा करने की आदतों से बुरी तरह से परेशान हो चुके थे। उसके परिजन उसको कई बार घर में हंगामा करने और मां और पत्नी से मारपीट के आरोप में थाने में बंद करवा चुके थे, लेकिन इकलौती संतान होने के कारण माता- पिता की उसको थाने से बाहर निकलवा लेते थे।

साक्ष्यों छुपाने की एफआईआर होगी

आरोपितों ने पूरी घटना को पुलिस से छिपानी की कोशिश की। आरोपित परिवार ने घटना के पूरे साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की। इसके लिए आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य छिपाने की एफआईआर होगी। आरोपितों ने परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम पर मृतक के दोस्तों की ओर इस मामले को शंका जाहिर की थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से मामला सुलझ गया और आरोपित गिरफ्तार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *