दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र जिला अभिभाषक संघ के सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय टेऊराम धर्मशाला ठंडी सडक पर किया गया। आयोजन में वरिष्ठ अभिभाषकों का मुख्य अतिथि मंत्री डॉ. नरोत्त्म मिश्र द्वारा शॉल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान दतिया को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अभिभाषक संघ ने अध्यक्ष रामसहाय छिरोलिया एडवोकेट के नेतृत्व में जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का सम्मान किया गया।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अपने उदवोधन में कहा कि दतिया के विकास में जी जान से लगा हूँ। दतिया को चौतरफा विकास हुआ है अब जरूरत है इसे सजाने सवारने की। इस कार्य के लिए आमजन के सहयोग की जरूरत है। आमजन में जागरूकता लाने के लिए अभिभाषक आगे आए। उन्होने कहा कि अभी शहर सीवर की खुदाई से अस्त व्यस्त है 15 जुलाई तक मरम्मत का कार्य हो जाएगा। अब मेरा आगामी प्रयास है, किला चौक को आकर्षिक रूप दिया जाए। उन्होने अभिभाषकों की सभी मांगों पर कार्यवाही करने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान जिन अभिभाषको का सम्मान हुआ उनमें तुलसीराम दांगी, श्रीमती विटटी देवी शर्मा, टीएन चतुर्वेदी, महेन्द्र नारायण पथिक, रामरतन तिवारी, हरीहर श्रीवास्तव, शिरोमणि सिंह बुंदेला तथा अन्य अभिभाषकगण शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान अभिभाषक रामसहाय छिरोलिया ने अपने उदवोधन में अभिभाषक संबधी मांगे रखी तथा मिनी स्मार्ट सिटी के लिए जनसंपर्क मंत्री को धन्यवाद दिया। वरिष्ठ अभिभाषक राजेन्द्र तिवारी ने दतिया में अभिभाषकों का गौरवशाली इतिहास बताते हुए इसे बनाए रखने की बात कही। एडवोकेट राम शर्मा ने जनसंपर्क मंत्री के विकास कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार से विकास करते रहें ऐसी मेरी कामना है। सीताराम गुप्ता ने विकास कार्यो की सराहना। गिर्राज शुक्ल ने कहा कि विकास प्रत्यक्ष है इसे प्रमाण की जरूरत नही है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अभिभाषक संघ में पदाधिकारियों ने जनसंपर्क मंत्री का स्वागत किया। एडवोकेट मुकेश गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचानल एडवोकेट अनिल पालीवाल द्वारा किया गया। अंत में एडवोकेट अनुवेद श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में राधवेन्द्र समाधिया, विनोद शर्मा, राजेन्द्र नगार्च, अनिल खरे, हरीओम गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव, वीर सिंह दांगी, गिर्राज कमरिया, निवेदिता चतुर्वेदी, रूप सिंह परिहार, अरविंद वेध अभिभाषकगण उपस्थित रहें।