जम्मू : कश्मीर से करीब 40 किलोमीटर दूर पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. पुलिस भी इस ऑपरेशन में सेना का साथ दे रही है. मुठभेड़ के दौरान स्थानीय नागरिक भी इकट्ठा हो गए और सेना की कार्रवाई का विरोध करने लगे. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने सेना पर पथराव भी किया. इस दौरान गोली लगने से एक नागरिक की मौत हो गई और 8 अन्य लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए और 8 प्रदर्शनकारी नागरिक घायल हो गए हैं. थमुना गांव में सुरक्षाबलों के अभियान के दौरान पत्थरबाजी करने वाले प्रदर्शनकारियों की भीड़ सुरक्षाबलों से भिड़ गई, जिसमें आठ नागरिक घायल हो गए. एक नागरिक को गोली लगी. गोली लगने से घायल एक नागरिक रउफ अहमद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
थमुना गांव में आतंकवादियों के उपस्थित होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गांव को घेर लिया. सुरक्षाकर्मियों का घेरा कड़ा होते ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. प्रशासन ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. अधिकारी ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. सेना और पुलिस के द्वारा इलाके की छानबीन की जा रही है.