नई दिल्ली | लोकसभा में मंगलवार को रेल मंत्री पवन कुमार बंसल द्वारा प्रस्तुत रेल बजट के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं : – वर्ष 2013-14 में 22 नई लाइनों का निर्माण
– सुपरफास्ट और तत्काल शुल्क में वृद्धि – 67 नई एक्सप्रेस रेलगाड़ियां और 27 नई यात्री रेलगाड़ियां शुरू होंगी तथा 58 रेलगाड़ियों का मार्ग विस्तार होगा – नई ऋण सेवा निधि की स्थापना – पहले के घाटे की जगह 2012-13 कोष आधिक्य के साथ बंद होगा, 12वीं योजना के आखिर तक 30 हजार करोड़ रुपये की कोष आधिक्य बनाने की जरूरत – 88.8 फीसदी संचालन अनुपात हासिल – लाभांश पांच फीसदी से घटकर चार फीसदी – मुम्बई में 72 अतिरिक्त उपनगरीय सेवा और कोलकाता में 18 – यात्री किराए में वृद्धि नहीं – जनवरी में किराया समायोजना आय में 6,600 करोड़ रुपये की वृद्धि – 2013-14 में 63,000 करोड़ रुपये का निवेश – 2013-14 में 104.7 करोड़ टन माल ढुलाई का अनुमान
– 2013-14 में यात्री किराए से 42,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान – सिकंदराबाद में भारतीय रेलवे वित्तीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना होगी – कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली में एक पीठ – राजीव गांधी खेल रत्न और ध्यानचंद पुरस्कार जीतने वाले को मुफ्त प्रथम श्रेणी पास सुविधा मिलेगी – मरणोपरांत महावीर चक्र, वीर चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र पाने वाले अविवाहित शहीदों के माता-पिता को प्रथम श्रेणी पास – स्वतंत्रता सेनानियों के पूरक पास प्रत्येक साल की जगह हर तीन साल में नवीनीकृत होंगे – राय बरेली में नया पहिया कारखाना लगेगा – भिलवारा में ग्रीनफील्ड ईएमयू विनिर्माण कारखाना लगेगा – सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग करने के लिए रेलवे ऊर्जा प्रबंधन कम्पनी स्थापित होगी – 1,000 फाटकों पर सौर ऊर्जा से रोशनी होगी – 1.51 लाख रिक्तियां भरी जाएंगी – लोकोमोटिव कैब वातानुकूलित होगी – स्वतंत्रता संग्राम से सम्बंधित स्थानों की यात्रा के लिए आजादी एक्सप्रेस – भारत एक अरब टन माल ढुलाई समूह में – 2013-14 के आखिर तक दो समर्पित रेल गलियारों के लिए 1,500 किलोमीटर का ठेका दिया जाएगा – सार्वजनिक-निजी साझेदारी मॉडल के लिए एक लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य – कुछ रेलगाड़ियों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा दी जाएगी – नई दिल्ली में स्टेशनों के सुधार के लिए 100 करोड़ रुपये – ए-1 और अन्य चुने हुए स्टेशनों पर 179 एस्केलेटरों और 400 लिफ्ट का प्रावधान – मोबाइल फोन से ई-टिकटिंग – आरक्षण स्थिति पर यात्रियों को एसएमएस अलर्ट – 2013 के आखिर तक अगली पीढ़ी की ई-टिकटिंग प्रणाली – मरम्मत के लिए 17 पुलों की पहचान – धुआं और अग्नि का पता लगाने वाली प्रणाली शामिल – गार्ड वैन में अग्निशामक उपकरण (फायर एक्स्टींग्वीशर) रखा जाएगा – 10 सालों के लिए कारपारेट योजना तैयार होगी – महिला सुरक्षा के लिए महिला आरपीएफ कर्मियों की चार कम्पनियां गठित। आठ और कम्पनियों का गठन होगा – छह और रेल नीर बॉटलिंग संयंत्र स्थापित होंगे – नुकसान 2011-12 के 22,500 करोड़ रुपये से बढ़कर 2012-13 में 24,600 करोड़ रुपये। – योजना आयोग ने 12वीं योजना के लिए 125.19 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किए। – दुर्घटनाओं में कमी – प्रति 10 लाख में दुर्घटनाओं का अनुपात 0.41 से घटकर 0.13। – 31,846 मानव रहित फाटकों को समाप्त करने का लक्ष्य।