नई दिल्ली। हरियाणा और पूरे उत्तर भारत में अपने डांस से पहचान बना चुकीं सपना चौधरी ने शुक्रवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की है। फिल्म और टीवी में भी काम कर चुकी सपना ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए कहा कि वो 2019 में कांग्रेस के लिए प्रचार भी करेंगी, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है।
कांग्रेस में शामिल नहीं हो रही: सपना
दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर सपना ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस में शामिल नहीं हो रहीं हैं। उन्होंने ट्वीट किय, ‘सोनिया गांधी जी से मुलाकात का मतलब पार्टी ज्वाइन करने या राजनितिक मतलब न निकाला जाए । यह एक शिष्टाचार भेंट थी इसका मतलब राजनीति से नही है।’
राहुल सोनिया मुझे पसंद
इस दौरान मीडिया से बातचीत में सपना चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी मुझे पसंद हैं, इसलिए मैं यहां आई हूं। उन्होंने कहा कि सबकी अपनी पसंद होती है और उन्हें गांधी परिवार पसंद है तो है, इसमें कुछ भी अजीब नहीं है। उन्होंने कहा कि वो आने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए प्राचर भी कर सकती हैं।
हरियाणा से बाहर भी करूंगी कांग्रेस का प्रचार
सपना चौधरी से पूछा गया कि क्या वो हरियाणा में प्रचार करेंगी तोउन्होंने कहा कि वो सब जगह प्रचार करेंगी। सपना ने यह भी कहा कि हर किसी की जिंदगी आच्छा और बुरा समय दोनों आता है लेकिन जब अच्छा समय आए तो उसे कैच कर लेना चाहिए।