भोपाल !   केद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर ने कहा है कि अनेक स्कूलों मे शौचालय नहीं होने की वजह से आज भी कई बालिकाएं माध्यमिक कक्षा के बाद स्कूल जाना छोड़ देती हैं।
थरूर ने आज यहां महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित एक सम्मेलन मे कहा कि स्कूलों में टॉयलेट नहीं होना बालिकाओं की शिक्षा में अभी भी बड़ा अवरोध है। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओ के उत्थान से जुड़ी सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान उनकी बेहतर शिक्षा बताते हुए कहा कि इस दिशा मे सभी को मिलजुलकर काम करना चाहिए। श्री थरूर ने विभिन्न अध्ययनों का हवाला देते हुए कहा कि जहां महिलाएं यादा शिक्षित हैं  वह आगे बढकर तरक्की कर रही हैं। उन्होंने इस मौके पर बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सभी केद्र सरकार के सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने मे सहयोग करें।
इस मौके पर फिल्म अभिनेत्री नगमा ने कहा कि निश्चित तौर पर महिलाओ की स्थिति यूज एंड थ्रो की नहीं होना चाहिए। सभी को मिलजुलकर महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना चाहिए। इस समारोह मे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और पद्मूभूषण से नवाजे गए एम एन बुच ने कहा कि विकास के बावजूद महिलाओं को लेकर मानसिकता मे बदलाव नहीं आया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *