आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर कांग्रेस के चुनावी अभियान की 6 जून को आधारशिला रखने आ रहे राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने भी कमर कस ली है। यही वजह है कि सीएम शिवराज सिंह 23 जून को होने वाले पीएम मोदी के दौरे की कवायद में जुट गए हैं। संभावना है कि 23 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मप्र के दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री इंदौर और राजगढ़ में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत कर सकते हैं। चुनावी साल में किसान आंदोलन और कांग्रेस के आक्रामक प्रचार से जूझ रही सत्ताधारी बीजेपी अब पीएम मोदी के जरिये कांग्रेस को जवाब देने की तैयारी में जुट गयी है। किसान आंदोलन के बीच मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर जहां श्रद्धाजंलि सभा के नाम पर कांग्रेस अपने चुनावी अभियान का आगाज करने जा रही है, तो बीजेपी ने भी इसी माह नरेन्द्र मोदी को मध्यप्रदेश बुलाने की तैयारी कर ली है। भाजपा और शिवराज सरकार के सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 जून को प्रदेश दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी इंदौर में नई बस सेवा का उद्घाटन करेंगे, जबकि उसी दिन राजगढ़ में सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कर सकते हैं।