ग्वालियर। मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिये डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बीएलओ एवं पर्यवेक्षक घर-घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं। इस अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। यह निर्देश कलेक्टर अशोक कुमार वर्मा ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में दिए। उन्होंने कहा सभी तहसीलदार बीएलओ की बैठक आयोजित करें और उनके कार्य की समीक्षा करते रहें। मतदाता सूची मतदान का महत्वपूर्ण भाग है। इसमें होने वाली त्रुटि निष्पक्ष मतदान को प्रभावित करती है। इसलिये इस कार्य को गंभीरता से लें और समय पर कार्य पूर्ण कर लें।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि असंगठित श्रमिकों को लाभ वितरण के लिये आगामी 13 जून को कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसके लिये हितग्राहियों का चयन कर लें। इसके साथ ही श्रमिक पंजीयन का सत्यापन दो दिन के अंदर पूरा होना चाहिए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ, सीएमओ, नगर निगम व श्रमविभाग को इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि वार्ड स्तर पर कैम्प के माध्यम से सत्यापन कार्य समय पर होना चाहिए। वर्मा ने आधार पंजीयन की भी समीक्षा की। उन्होंने महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि योजना बनाकर कार्य करें और 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार पंजीयन कराएं। इसके लिये पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाएं। इसी प्रकार सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण एवं जिला शिक्षा अधिकारी को भी आधार पंजीयन का कार्य क्लस्टर बनाकर पूरा करने को कहा। वर्मा ने सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना एवं पेंशन मामलों की समीक्षा की। इसके साथ ही चना, मसूर व सरसों उपार्जन तथा भुगतान की स्थिति भी जानी। उन्होंने कहा फसल उपार्जन का भुगतान समय पर होना चाहिए। किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही बैंकों को भी यह ध्यान रखना है कि कैश की समस्या न हो और भुगतान समय पर हो।
इसके साथ ही अंतरविभागीय समन्वय बैठक के दौरान सीएम हैल्पलाइन की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर वर्मा ने सीएम हैल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के समय पर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी अधिकारी प्रतिदिन पोर्टल चैक करें और अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की स्थिति देखें। यह प्रयास होना चाहिए कि एल-1 स्तर पर ही शिकायतों का निराकरण हो जाए। सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों की मॉनीटरिंग भी करते रहें। उन्होंने कहा सीएम हैल्पलाइन आमजन की समस्या जानने के लिये महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। सभी अधिकारी आम जन की समस्या का संतोषप्रद निराकरण करें। बैठक में अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव, एडीएम शिवराज वर्मा, एसडीएम, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनपद सीईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।