मप्र में नवाचार के लिए जाने वाले आईएएस अधिकारी पी. नरहरि अब वर्तमान में जनसंपर्क आयुक्त ने जनसंपर्क विभाग की कमान सम्हालने के बाद उसको नये दौर में ढालने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व जनसंपर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा की अगुआई में जनसंपर्क आयुक्त नरहरि ने पूरे प्रदेश के सभी जिलों के जनसंपर्क विभाग को सोशल मीडिया पर अग्रणी बनाने के लिए फेसबुक व टिवटर पर भी जोड़ दिया है
पी. नरहरि के इस प्रयास से अब शासन की छवि और बेहतर रूप से युवा व सोशल मीडिया का उपयोग करने वालों तक सीधी पहुंच रही है। नरहरि से पहले रहे आयुक्तों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया था। अब मध्यप्रदेश का जनसंपर्क विभाग देश के अन्य राज्यों के जनसंपर्क विभागों में सबसे आगे हैं। जहां शासन व सरकार से संबंधित हर खबर कार्यक्रम संपन्न होते ही तुरंत वायरल हो जाती हैं, जिससे मीडिया से जुड़े लोग भी समाचार पत्र, चैनल व वेबसाइटों में उनका उपयोग कर लेते हैं। विशेष बात यह है कि प्रदेश के सभी जिलों के जनसंपर्क कार्यालयों ने अपनी अलग से साइट भी बना ली हैं।