नई दिल्ली. देश के 7 राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को 2016-17 में 589.38 करोड़ रुपए चंदा मिला। इन दलों में सबसे ज्यादा 532.27 करोड़ रुपए का चंदा भाजपा को मिला। यह अन्य 6 दलों के कुल चंदे की तुलना में 9 गुना ज्यादा है। नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 7 दलों ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी है। इसमें उन्होंने इस साल 20 हजार से ज्यादा मिले चंदे का जिक्र किया है।

2123 दाताओं से 6 दलों को मिला 589.38 करोड़ चंदा
– देश के 7 राष्ट्रीय दल भाजपा, कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई, सीपीएम, एआईटीसी और बसपा ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग के सामने पेश की।
– इन दलों को कुल 2123 दाताओं से 589.38 करोड़ का चंदा मिला।
– रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को सबसे ज्यादा 1194 दाताओं से 532.27 करोड़ का चंदा मिला। वहीं, कांग्रेस को 599 दाताओं से 41.90 करोड़ रुपए मिले।
– बसपा ने पिछले 11 सालों की तरह इस बार भी कहा कि उसे 20 हजार से ज्यादा का चंदा किसी ने नहीं दिया।
एनसीपी के चंदे में सबसे ज्यादा 793 फीसदी का हुआ इजाफा

– एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय दलों को मिलने वाले चंदे में पिछली साल की तुलना में 478 फीसदी इजाफा हुआ। 2015-16 में इन दलों को 102.02 करोड़ रुपए का चंदा मिला था। इस साल 487 करोड़ बढ़कर यह 589.38 करोड़ तक पहुंच गया है।
– शरद यादव की पार्टी एनसीपी के चंदे में सबसे ज्यादा 793 फीसदी का इजाफा हुआ। 2015-16 में पार्टी को सिर्फ 71 लाख रुपए का चंदा मिला था। जो बढ़कर 6.34 करोड़ पहुंच गया है।
– भाजपा को मिले चंदे में इस साल 593 फीसदी का इजाफा हुआ। पिछले साल उसे केवल 76.85 करोड़ रुपए मिले थे।
– इन दलों के अलावा ममता बनर्जी की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के चंदे में 231 फीसदी, सीपीएम के चंदे में 190 फीसदी का इजाफा हुआ।
– देश के सबसे पुराने दल कांग्रेस के चंदे में 105 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। वहीं, सीपीआई को मिली राशि में 9 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

दलों को कुल1559 करोड़ रुपए की हुई कमाई
– सभी 7 दलों को इस साल कुल मिलाकर 1559.17 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इन दलों ने जिन दाताओं की जानकारी चुनाव आयोग को दी है। उनसे मिली राशि (589 करोड़) कुल कमाई का 37.8 फीसदी है।
– दलों को अन्य साधनों से (जैसे- एसेट की बिक्री, सदस्यता शुल्क, बैंक से मिला व्याज, पब्लिकेशन की बिक्री आदि) से कुल 258.99 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो कुल का 16.61 फीसदी है।
– इन दलों ने आईटी रिटर्न में जानकारी दी है कि इन्हें अज्ञात स्रोतों से 710.80 करोड़ रुपए मिले हैं। जो कुल मिली राशि का 45.59 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *