मुरैना | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीबों के कल्याण की दिशा में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत आम जनता को सामाजिक सुरक्षा का कवच उपलब्ध कराने के प्रयास किए है। साथ ही गरीबो के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री बुधवार को मुरैना जिले की अम्बाह तहसील के ग्राम खजूरी में मुरैना-भिण्ड के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज, खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 36 करोड 89 लाख करोड रूपये की लागत से 14 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया! इसमें मुरैना जिले की 15 करोड 86 अलाख 63 हजार रूपये की लागत से निर्मित नलजल योजनाओं का लोकार्पण सम्मिलित है। मौके पर मुख्यमंत्री ने मुरैना भिण्ड के 76 हजार 813 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में 20 करोड 25 लाख रूपये की सहायता एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिंह सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य, मुरैना सांसद अनूप मिश्रा, भिण्ड सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, जनप्रतिनिधि, पंचायतों के पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी और भारी संख्या में भिण्ड-मुरैना के नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों के कल्याण की सबसे बडी योजना हमने शुरू की है। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल) के तहत आपको शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित कई प्रकार की मदद दी जाएगी। प्रदेश में वर्ष 2022 तक किसी को भी बिना मकान या जमीन के रहने नहीं देगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साढे 37 लाख लोग बेघर है इन सभी परिवारों को 2022 तक 40 हजार मकान बनाकर देने का लक्ष्य तय किया है। उन्होने कहा कि हरवर्ष 10-10 हजार मकान प्रदेश सरकार बनायेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जो दुनिया में कहीं नही हुआ वह प्रदेश में हमने किया। सडक, स्कूल, पुल तो हमने बनवाए ही है, लेकिन हमें लोगों का जीवन भी बनाना है। इसके लिए हर संभव प्रयास सरकार कर रही है। उन्होने कहा कि हम गेहूं, धान, चना आदि केवल किसानों से खरीद रहे है बल्कि उस पर प्रोत्साहन राशि भी किसानों को दे रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के बडे बडे बिल से मेरे गरीब भाई बहन परेशान होते है। इसलिए जन कल्याण योजना के तहत जुलाई से आपको 200 रूपए प्रति माह के फ्लेट रेट पर बिल भरने की सुविधा दी जायेगी लेकिन आपको भी इससे सिर्फ टीवी, बल्व, पंखा चलाना हैं ऐसी बगैरह मत चलाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूरो के बच्चे मजदूरी ही करेंगे। इस सोच को हमें खत्म करना है। गरीबो के बच्चें भी अपनी प्रतिभा के बल पर ऊचे पदों पर आसीन हो, इसके लिए उन्हें शिक्षित किया जा रहा है। गरीबों के बच्चों के लिए कक्षा एक से पी एच डी तक की फीस सरकार भरेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भिण्ड मुरैना क्षेत्र के लोगों ने देश की सीमा पर भारत माता का मान बढाया है साथ ही सरहद की सीमा पर तैनात रहे देश की सुरक्षा में अपनी मेहती भूमिका अदा की है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा चार साल का अपना गौरवशाली कार्यकाल पूरा किया है। उन्होने कहा कि गरीबों के कल्याण की दशा में हर गरीब को रहने का मालिक बनाने की सुविधा दी गई है। जिससे गरीबों का भविष्य बनेगा। महिलाओं के उत्थान की दिशा में निरंतर कदम उठाये जा रहे है साथ ही ईलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान, राज्य बीमारी सहायता के अंतर्गत हर गरीब को ईलाज की सुविधा दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरणपादुका और पीने के पानी के लिए कुप्पी महिलाओं को साडी की सौगात उपलब्ध कराई जा रही है।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में देखे तो मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा विकास कार्य और जन कल्याणकारी योजनाऐं संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि गांव गांव को पक्की सडकों से जोडा गया है। वहीं सुदूर अंचलो तक बिजली पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि भारत देश गांव प्रदान देश है। जब तक गांवों का संपूर्ण विकास नहीं हो जाता, तब तक देश आगे नहीं बढेगा। उन्होंने कहा कि देश के ग्रामीण विकास के लिए इस वर्ष 14 लाख करोड बजट का प्रावधान किया। इतना पैसा कभी कोई सरकार ने नहीं किया। सांसद अनूप मिश्रा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुरैना भिण्ड जिले के गरीबो को आज आयोजित सम्मेलन में करोडो रूपये की सौगात प्रदान की है। साथ ही श्रमिकों को सभी सुविधाए देने का संबल प्रदान किया है।
उन्होने कहा कि भिण्ड मुरैना क्षेत्र के गरीबो पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर की अपार कपा है दोनों ही जिलो को उनका स्नेह प्राप्त हो रहा है। प्रारंभ में कलेक्टर मुरैना भरत यादव ने संयुक्त श्रमिक सम्मेलन में अवगत कराया कि मुरैना जिले के अंतर्गत 36 करोड 89 लाख रूपये की लागत से 14 निर्माण विकास कार्यो का एवं भूमिपूजन किया गया है। साथ ही मुरैना भिण्ड जिले के 76 हजार 813 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं में 20.25 करोड की राशि एवं सामग्री की सौगात प्रदान की गई है।
कुटुक पालन निगम के अध्यक्ष मुंशीलाल, सुमावली विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौदा, भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, मेहगांव विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, महापौर अशोक अर्गल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाणा, भाजपा अध्यक्ष मुरैना कमिश्नर चंबल संभाग डॉ एमके अग्रवाल, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर भिण्ड आशीष कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुरैना अमित सांघी, पूर्व विधायक गजराज सिंह, शिवमंगल सिंह तोमर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, मंडी अध्यक्ष मेहगांव देवेन्द्र नरवरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।