ग्वालियर । उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर खरीदी गई फसल का परिवहन न करने में अनावश्यक देरी कर रहे ट्रांसपोर्टर को ब्लैक लिस्टेड कराएं। साथ ही दूसरे ट्रांसपोर्टर के जरिए खरीदी केन्द्रों पर रखी उपज का उठाव कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। इस आशय के निर्देश संभाग आयुक्त बी एम शर्मा ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम, विपणन संघ और वेयरहाउस कॉर्पोरेशन सहित समर्थन मूल्य पर खरीदी से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों को दिए।
सोमवार को यहाँ मोतीमहल स्थित मानसभागार में आयोजित हुई बैठक में संभाग आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि चना, मसूर व सरसों की खरीदी के लिये मंडियों में बनाए गए उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को अपनी फसल की तुलाई के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। इसके लिए जरूरी हो तो अतिरिक्त तौल कांटों की व्यवस्था करें। उन्होंने साफ किया कि यदि किसानों को कोई दिक्कत हुई तो संबंधित अधिकारी जवाबदेह होंगे। शर्मा ने शिवपुरी व अशोकनगर जिले के खरीदी केन्द्रों से उपज के परिवहन में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने हर खरीदी केन्द्र पर किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने की हिदायत भी दी। संभाग आयुक्त बी एम शर्मा ने आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया इत्यादि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिये अभी से एहतियाती कदम उठाने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा मच्छरों को पनपने से रोकने के लिये अभी से प्रयास किए जाएं। शर्मा ने रैरा एक्ट के लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कॉलोनाइजर व बिल्डर्स की कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश भी बैठक में दिए।
उन्होंने विभागवार लंबित पत्रों की समीक्षा की और समय-सीमा में सभी पत्रों का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही शासन के उच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत मूर्तरूप देने पर जोर दिया। बैठक में संयुक्तर आयुक्त विकास बी एल जाटव एवं संभागीय उपायुक्त राजस्व विनोद भार्गव सहित विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *