कर्नाटक में बिना स्पष्ट बहुमत के सरकार बनाने की कोशिशों पर भारतीय जनता पार्टी कई सवालों से घिरी थी. सोमवार को बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने नई दिल्ली में प्रेस वार्ता कर इन्हीं सवालों का जवाब दिया.
शाह ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के ख़िलाफ़ जनादेश दिया था इसलिए बड़े दल के नाते सरकार बनाने का फ़ैसला लिया गया था. अमित शाह से जेडीएस और कांग्रेस की सरकार के भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तो विधायकों को छोड़ा ही नहीं गया है.
शाह ने कहा कि कांग्रेस पहले विधायकों को तो छोड़े. कांग्रेस ने तो अभी विधायकों को मुक्त ही नहीं किया है. उन्होंने कहा कि विधायक अब भी होटलों में रह रहे हैं. शाह ने पत्रकारों से कहा कि कोई राहुल से जाकर पूछे कि होटल में विधायकों को क्यों रखा है?