ग्वालियर । ऐसे किसान जो पूर्व में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं, उनके किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये कैम्प लगाकर कार्य किया जायेगा। एक लाख रूपए की सीमा तक का किसान क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा ही बनाया जाएगा। इसके लिए किसानों को किसी अन्य स्थान से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी। यह कार्य बैंक स्तर पर ही किया जायेगा। कलेक्टर राहुल जैन ने निर्देश दिए हैं कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसलिए कैम्प लगाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएं।
कलेक्टर जैन ने कहा किसानों की आय को दोगुना करने के लिये सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को मिलने वाला ऋण इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न रहे। कलेक्टर ने असंगठित श्रमिक कल्याण योजना के तहत किए गए पंजीयन का सत्यापन व कार्ड वितरण की समीक्षा की। उन्होंने सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर डबरा सीएमओ का एक दिन का वेतन राजसात करने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की और सभी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा अवैध कॉलोनी को वैध करने का द्वितीय चरण का सर्वे समय पर पूरा किया जाए और नई अवैध कॉलोनी का निर्माण न हो, ऐसा होने पर रेरा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर जैन ने उज्ज्वला योजना की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि अधिकांश योजनाओं के लिये ग्राम पंचायत को नोडल बनाया गया है। इसलिए ग्राम पंचायत स्तर पर सही प्रकार से मॉनीटरिंग होती रहे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में किताबों का वितरण सही ढंग से हो और निजी स्कूलों द्वारा किताबें क्रय करने के लिये दुकानें निश्चित नहीं की जाए, इस प्रकार का व्यवसाय न होने पाए। ऐसा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने आरटीओ को निर्देश दिए कि स्कूल बसों की फिटनेस चैक की जाए। इसके लिये कैम्प लगाकर क्रमबद्ध तरीके से बसों की चैकिंग हो। उनमें सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक इंतजाम होना चाहिए। इसमें निर्धारित गाईड लाईन का पालन होना चाहिए। स्कूल वाहनों में कैमरा, स्पीड गवर्नर, अग्निशमक यंत्र आदि होना चाहिए। उन्होंने कहा आवश्यक बिंदुओं की लिस्ट बसों में लगाई जाए, जिससे बच्चे व उनके अभिभावक भी निगरानी करते रहें। बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
कलेक्टर जैन ने पेयजल वितरण, पानी की उपलब्धता व नल-जल योजनाओं आदि की समीक्षा की और कहा कि बंद नल-जल योजनाओं को तत्काल चालू किया जाए। जिन क्षेत्रों में पानी की अत्यधिक कमी है, वहाँ नजदीक के जल स्त्रोतों से जल उपलब्ध कराया जाए। स्थानीय स्तर पर टैंकरों की व्यवस्था की गई है। इनका उपयोग करके पाइप लाईन के माध्यम से पेयजल घरों तक पहुँचाया जा सकता है।
आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कलेक्टर राहुल जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को प्रात: 11 बजे सभी शासकीय सेवकों को शपथ दिलाई। आतंकवाद विरोधी शपथ को दोहराते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली कि हम अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव, एडीएम शिवराज वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, एसडीएम तथा संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारी और कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *