ग्वालियर। नई दिल्ली से चलकर विशाखापटनम की ओर जाने वाली एसी एपी एक्सप्रेस में आज सुबह ग्वालियर से निकलते ही बिरलानगर पुल के पास अचानक से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे के आला आधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से विशाखापट्नम से जाने वाली ट्रेन एसी एपी एक्सप्रेस दिल्ली से दोपहर के समय ग्वालियर की ओर जा रही थी। अभी ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से पहले बिरलानगर पुल के पास पहुंची ही थी कि ट्रेन के कोच बी 6 व बी 7 में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन के ड्रायवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका तब तक आग ने आसपास के डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे बोर्ड के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। वहीं आग को बुझाने के लिए दमकल की गाडियां पहुंच गई।
अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि वक्त रहते सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिन डिब्बों में आग लगी थी उन्हें काटकर अलग कर दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि जिस बोगी में आग लगी उसमें 37 डिप्टी कलेक्टर सवार थे, जो ट्रेनिंग कर वापस लौट रहे थे। सूचना मिलने के बाद झांसी रेल मंडल के अधिकारी भी ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं। इसके साथ ही इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।