भोपाल । प्रदेश में कक्षा 10 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन के लिये ‘हम छू लेंगे आसमाँ” योजना का शुभारंभ 21 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मॉडल स्कूल, टी.टी. नगर में प्रात: 10 बजे करेंगे। इस संबंध में आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष एस.आर. मोहंती ने समीक्षा की।
योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा-10वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भविष्य में विभिन्न कॅरियर और अकादमिक विकल्पों के बारे में काउंसलर द्वारा जानकारी देना है। बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रात: 10 से 11 बजे तक स्कूल के बच्चों से फोन पर सीधे बातचीत करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला-स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय और ब्लॉक-स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालयों में किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि 21 से 31 मई तक 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन दिया जायेगा। कक्षा-12वीं में 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त विद्यार्थियों को 4 से 14 जून तक मार्गदर्शन दिया जायेगा। कक्षा-10, 11 और 12वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को 18 से 28 जून तक मार्गदर्शन दिया जायेगा।
‘हम छू लेंगे आसमाँ” योजना का क्रियान्वयन स्कूल, तकनीकी और उच्च शिक्षा विभाग मिलकर कर रहे हैं। विद्यार्थी फोन नम्बर 0755-2770020 पर फोन कर सवाल कर सकते हैं। काउंसिलिंग केन्द्र उच्च शिक्षा के लिये जिला-स्तरीय कॉलेज में भी बनाये गये हैं। बैठक में बताया गया कि एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी गई है कि उन्हें काउंसिलिंग के लिये किस जगह पहुँचना है। मुख्यमंत्री इस दिन काउंसिलिंग के पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे, जिसमें विद्यार्थियों को स्व-रोजगार से जुड़े पाठ्यक्रमों की जानकारी मिलेगी।
विद्यार्थियों को काउंसिलिंग देने के लिये काउंसलरों की नियुक्ति कर ली गई है। बैठक में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती दीप्ति गौड़ मुकर्जी, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *