मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कायस्थ समाज अदभुत और क्रियेटर समाज है। इस समाज की रचनात्मक कार्यों में सदैव अहम भूमिका रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ मनकामेश्वर मंदिर, चित्रगुप्त धाम, नेवरी में श्रीदेव प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा रचित चित्रगुप्त गान का अनावरण भी किया।
श्री चौहान ने कहा कि नव-निर्मित मंदिर से सभी को नई प्रेरणा और शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोई चीज बनाना कठिन कार्य है, लेकिन यह कार्य कायस्थ समाज बखूबी कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में कायस्थ समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग देने वालों की सराहना की। साथ ही कहा कि मंदिर परिसर में आवश्यक कार्यों के निर्माण में राज्य सरकार सहयोग करेगी। श्री चौहान ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
इस अवसर पर श्री राजाकिशन राम श्रीमती पार्वती बाई न्यास के अध्यक्ष श्री कैलाश नारायण सारंग ने बताया कि सभी के सहयोग से आठ माह में मंदिर का निर्माण हुआ है। उन्होंने मंदिर निर्माण में मिले सहयोग की जानकारी दी और दानदाताओं को धन्यवाद दिया। अंत में वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव ने आभार माना। कार्यक्रम में सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री आलोक संजर, अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविनंदन सहाय तथा बड़ी संख्या में कायस्थ समाज बंधु उपस्थित थे।