कर्नाटक चुनाव की तेज होती जंग के बीच राजनीतिक पार्टियां लगातार वोटरों को साधने में जुटी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी पार्टी के लिए मोर्चा संभाला हुआ है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए राज्य BJP के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस संवाद में पीएम ने कार्यकर्ताओं के सवाल का जवाब भी दिया.
PM मोदी ने इस संवाद में कहा कि कर्नाटक में हमारा युवा कार्यकर्ता जोश में है और ऐसा लग रहा है कि जनता खुद चुनाव को लड़ रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में बीजेपी की लहर चल रही है. हमारे कार्यकर्ता ऑनलाइन, ऑफलाइन हर जगह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में नीचे तबके से कार्यकर्ता उठता है और आगे बढ़ता है.
टेक्नोलॉजी का भी विरोध कर रहे हैं लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि हमारे देश में लोग टेक्नोलॉजी का विरोध कर रहे हैं, ईवीएम, आधार कार्ड का भी विरोध किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कर्नाटक के खिलाड़ियों का जिक्र किया और कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक का बंगलुरु देश में स्टार्टअप का हब है.
सरकार ने किया युवाओं के लिए काम
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए काफी काम किया है. इसमें मुद्रा योजना, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया के तहत युवाओं को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्किल डेवलेपमेंट का काम किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में हमारी सरकार बनने पर इसे और भी आगे बढ़ाया जाएगा. PM ने इस दौरान एक वीडियो भी जारी किया.