ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के कल रात आए अंधड में कई जगह पेड व घर की छतें गिर गईं। जिससे कल्याणपुरा में एक बालक की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों संख्या में बढोतरी भी हो सकती है। घायलों के अस्पताल आने का सिलसिला देर रात तक चल रहा है। जिले में कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। घायलों का हालचाल जानने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर इलैया राजा टी एवं एएसपी गुरुकरन सिंह अस्पताल पहुंच गए।
आंधी के दौरान ग्राम कल्याणपुरा में अंश 3 वर्ष की छत गिरने से मौत हो गई जबकि स्थानीय शास्त्री नगर ए ब्लाक में छत गिरने से खुशी श्रीवास्तव 10 वर्ष व सुरेंद्र कुमार(52) घायल हो गए। इनके पैरों व सिर में चोटें आई हैं। डायवर्सन रोड पर एक होटल पर खाना खाने के लिए गए पूर्व पार्षद नागेंद्रसिंह के सिर में चोट आई। इसी प्रकार मीरा कॉलोनी में छत गिरने से सतेंद्रसिंह राजावत(36) घायल हो गए। फूफ नगर में भी एक मकान की छत गिरने से सो रहे पिता- पुत्र घायल हो गए। घायलों के नाम मुकेश (35) पुत्र लालाराम व जीतू(15) पुत्र मुकेश निवासी वार्ड सात इमली की गली फूफ हैं। निकटस्थ ग्राम गढूपुरा में एक- दो लोगों के घायल होने की सूचना है।
आंधी और पानी से बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह ठप्प हो गई। पूरा भिण्ड जिला अंधकार में डूबा रहा। आज शाम तक बिजली व्यवस्था बहाल की उम्मीद है।