भोपाल ! मध्यप्रदेश के सीधी जिले में इज्जत बचाने के लिए ऑटोरिक्शा से कूदी छात्रा की मौत हो गयी और इस तरह की एक अन्य घटना भोपाल में हुई जहां एक अन्य लड़की तीसरी मंजिल से कूद गयी हालांकि उसकी जान बच गयी। सीधी से मिले समाचार के अनुसार कल अपरान्ह ग्यारहवीं कक्षा की एक छात्रा यहां स्कूल से छुट्टी होने के बाद कुछ किलोमीटर दूर अपने गांव कुबरी जाने के लिए एक ऑटोरिक्शा में बैठ गयी। ऑटोचालक ने निर्धारित स्थान पर ऑटो नहीं रोका तो छात्रा उसके इरादे भांप गयी और उसने शोर मचाना शुरू किया। कुछ ही देर बाद वह ऑटोरिक्शा से कूद गयी जिससे उसकी मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लोगो ने पीछा करके ऑटोचालक सुरेश विश्वकर्मा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लोगो ने इस घटना के विरोध में यहां घटनास्थल के पास चक्का जाम भी किया। इसी तरह वहीं राजधानी भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र में कल ही एक लड़की मकान की तीसरी मंजिल पर घर का कुछ काम कर रही थी। इस मकान में किराए पर रहने वाली इस नाबालिग लड़की के पास एक अन्य किराएदार छात्र पहुंचा और उसने लड़की से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके बाद लड़की ने स्वयं को बचाने के लिए छत से छलांग लगा दी। हालाकि नीचे मिट्टी होने की वजह से उसे मामूली चोट आयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना के बाद छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया।