दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचकर सिंध नदी पर बनने वाले 17 करोड़ के पुल एवं 50 लाख की धर्मशाला का समारोह पूर्वक शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद डाँ. भागीरथ प्रसाद, विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, भाण्ड़ेर घनश्याम पिरौनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राधेलाल बघेल, पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर आदि उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश शासन द्वारा रतनगढ़ माता मंदिर पर आने वाले श्रृद्धालुओं को दृष्टिगत रखते हुए यह पुल बनवाया जा रहा है। इस पर एक साथ 6 वाहन तक निकाले जा सकते है।
जसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र ने रतनगढ़ माता मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब रतनगढ़ माता क्षेत्र तिरूपति बालाजी धर्म स्थान की तरह पर्यटकों एवं श्रृद्धांलुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा। 17 करोड़ की लागत से यह पुल बनाया जा रहा है जिसकी चौड़ाई अधिक रहेगी इससे श्रृद्धांलु आसानी से आ जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस पुल के अलावा 1600 करोड़ लागत का एक डैम भी सिंध नदीं पर बनाया जा रहा है जब यह डैम बनकर तैयार होगा और सिंध नदी डैम के साथ लबालब भरी रहेगी उस समय यहां पर मनोरम दृश्य होगा। ऐसे में यह क्षेत्र श्रृद्धालुओं और पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्मयंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप यहां पर 50 लाख रूपये लागत की एक धर्मशाला भी बनवाई जा रही है। इस धर्मशाला के बन जाने से यहां आने वाले श्रृद्धांलुओं को रूकने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसानों की भलाई के लिए कृत संकल्पित है। गेंहूॅ खरीदी पर 265 रूपये प्रति क्विंटल जबकि विगत वर्ष की खरीदी पर 200 रूपये क्विंटल की राशि किसानों को दी जा रही है।
सांसद डाँ. भागीरथ प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतनगढ़ माता मंदिर जिले की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। यहां जनसम्पर्क मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे न केवल माता मंदिर क्षेत्र बल्कि दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर क्षेत्र का भरपूर विकास हो रहा है। उन्होंने रतनगढ़ माता से प्रार्थना की दतिया जिले पर माता की कृपा इसी प्रकार बनी रहे। स्थानीय विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि रतनगढ़ माता मंदिर क्षेत्र में 20 लाख रूपये लागत का टीनशेड़ बनवाया जा रहा है। मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र द्वारा सनकुआँ धाम पर 81 लाख के निर्माण कार्य चलाये जा रहे है तथा दो करोड़ रूपये की लागत से सनकुआँ धाम पर सड़क व लाईट की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि सेवढ़ा क्षेत्र में पांच इंटर कॉलेज, 15 हाई स्कूल भवन बनाये गए है। सेंथरी में स्टेडियम बन रहा है। उन्होंने सेवढ़ा क्षेत्र में विकास के लिए मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र को धन्यवाद दिया।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जो लोग उपस्थित रहे उनमें कपूर सिंह यादव, आलोक परिहार, अनूप दांतरे, भगवत चौहान, धीरज महते, राजेन्द्र राजपूत, सरपंच मरसैनी नन्नू बघेल, एसडीएम सेवढ़ा अशोक सिंह चौहान, तहसीलदार इन्दरगढ़ अशोक अवस्थी, सेवढ़ा सतेन्द्र सिंह गुर्जर तथा दतिया से पहुंचे सर्वश्री पुष्पेन्द्र रावत, सुभाष अग्रवाल, योगेश सक्सैना, जीतू कमरिया, बल्ले रावत, सतीश यादव, श्रीमती कुमकुम रावत, आकाश भार्गव सहित अन्य गणमान्यजन, जनप्रतिनिधि, श्रृद्धांलु व ग्रामवासी उपस्थित रहे।