भोपाल। शहर में बिना हेलमेट वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं है। क्योंकि 8 मई से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) शुरू हो जाएगा। पहले तीन बार तक ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी। चौथी बार उनका नाम आरटीओ भेज दिया जाएगा। जहां उनका ड्राइविंग लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (बीएससीडीसीएल) ने आरएलबीडी कैमरे लगाने और इसकी मॉनिटरिंग के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। इनका ट्रायल भी हो चुका है। मंगलवार को आईजी कार्यालय

में आईटीएमएस लागू करने के संबंध में बैठक हुई। आईजी जयदीप प्रसाद, कलेक्टर सुदाम खाडे, निगम आयुक्त प्रियंका दास, बीएससीडीसीएल के सीईओ चंद्रमौली शुक्ला, एसपी राजेश चंदेल, वित्त के अपर संचालक जेके शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आईजी ने सुझाव दिया कि तीन बार चालानी कार्रवाई के बार चौथी बार लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई हो।

यह है आईटीएमएस

इस सिस्टम से ट्रैफिक नियम ताेडने वालों की पहचान, वाहनों का क्लासिफिकेशन और ट्रैफिक नियमों का पालन कराना प्रमुख है। कैमरे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट की पहचान करेगा। एएनपीआर सिस्टम और कम्प्यूटर विजन एंड पैटर्न रिक्गनानाइजेशन सिस्टम से लैस होंगे। कैमरे एक साथ कई वाहन का नंबर और चालक का सिर डिटेक्ट कर लेगा। इसके बाद आईटीएमएस सर्वर से नियम तोड़ने वाले वाहन की जानकारी आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस को भेजी जाएगी।

स्मार्ट पार्किंग के बाहर खड़े वाहन होंगे जब्त

निगम आयुक्त प्रियंका दास ने बताया कि ऐसे वाहन जो स्मार्ट पार्किंग से बाहर खड़े होंगे उन्हें 23 अप्रैल से ट्रैफिक

पुलिस जब्ती करने की कार्रवाई करेगी। बता दें कि न्यूमार्केट में दो ही लाइनों में स्मार्ट पार्किंग की सीमा है लेकिन यहां चार लाइनों में गाड़ियां खड़ी होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *