भोपाल ! मध्य प्रदेश में सरकारी अमले के पास आय के अनुपात से अधिक बेशुमार संपत्ति मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा बिजली महकमे के एक बाबू के यहां दी गई दबिश में 40 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। छापे की कार्रवाई जारी है।
लोकायुक्त को बिजली विभाग के गोविंदपुरा स्थिति कार्यालय में पदस्थ लिपिक अर्जुन दास लालवानी के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली। इस शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने विशेष न्यायालय से अनुमति लेकर मंगलवार को लालवानी के बैरागढ़ स्थित आवास पर दबिश दी। दबिश की इस कार्रवाई में लालवानी के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है। आधिकारियों के मुतािबक लालवानी के आवास से मिले दस्तावेजों के आधार पर लोकायुक्त को पता चला है कि उनके पास कृषि भूमि, 12 दुकानें, कई मकान और एक व्यावसायिक परिसर भी है। छापे में 40 लाख के बचत पत्र, नगदी व सोने के जेवरात भी मिले हैं। यह संपत्ति 40 करोड़ से यादा की आकी गई है। लोकायुक्त अधिकारियों के मुताबिक लालवानी का मासिक वेतन हजारों में है और उनके पूर्वजों की कोई संपत्ति नहीं है। उनकी संपत्ति की जांच की जा रही है। वहीं लालवानी का कहना है कि उनकी बेटी चिकित्सक है और बेटा इंजीनियर है, उनके परिवार की कुल संपत्ति एक करोड़ से यादा नहीं है।