ग्वालियर। 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शहर में शांति बनी रहे , इसको लेकर पुलिस अलर्ट है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए तिघरा पीटीएस से पुलिस लाईन पहुंचे बल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है। एसएसपी ने सभी अधिकारियों निर्देशित किया है कि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं भी चूक नहीं होना चाहिए। दंगाईयों से निपटने के लिए पुलिस कलर बम और आंसू गैस के गोले भी इस्तमाल करने को कहां गया है।
वहीं शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आज शाम से शहर के सभी चैराहों व भीड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग पांइट लगा दिये गये है। प्रतिमा स्थल पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अंबेडकर पार्क में कड़ी सुरक्षा के बीच माल्यार्पण करने वालो को दो- तीन की संख्या में ही प्रवेश दिया जायेगा और माला पहनाने के बाद तुरंत बाहर कर दिया जायेगा।जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने अभी से मोर्चा संभाल लिया है। कल अबेडकर जयंती पर पुलिस संवेदनशील इलाकों में सबसे ज्यादा अलर्ट रहेगी और इसके लिए अतिरिक्त बल की तैनाती के साथ अर्द्धसैनिक बलो को भी तैनात किया गया है।